होली पर नहीं होगी टिकट की दिक्‍कत, इन रूट्स पर रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन

Edited By pooja verma,Updated: 29 Feb, 2020 11:27 AM

there will be no ticket problem on holi special trains will run on these routes

होली पर रेलवे की ओर से अंबाला व चंडीगढ़ से कई स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें सिर्फ दो-दो फेरे लगाएंगी।

चंडीगढ़ (लल्लन): होली पर रेलवे की ओर से अंबाला व चंडीगढ़ से कई स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें सिर्फ दो-दो फेरे लगाएंगी। विभाग की तरफ से चंडीगढ़ से दो स्पैशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। नंगल डैम से लखनऊ के लिए स्पैशल ट्रेन सोमवार से चलेगी जबकि चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन वीरवार से शुरू होगी। 

 

नंगल डैम से लखनऊ 
नंगल डैम से लखनऊ की स्पैशल ट्रेन सोमवार से वाया चंडीगढ़ होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 04502 नंगल डैम से रात 11.45 बजे चलेगी और अगले दिन लखनऊ दोपहर 2 बजे पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 04501 जो लखनऊ से हर मंगलवार को रात 9.30 बजे चलेगी और अगले दिन नंगल डैम 1 बजे पहुंचेगी। यह रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली के रास्ते लखनऊ जाएगी। 


 

चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल ट्रेन वीरवार को 
चंडीगढ़-गोरखपुरस्पैशल ट्रेन वीरवार से शुरू हो रही है। अंबाला मंडल के डी.आर.एम. जी. मोहन सिंह ने बताया कि यह ट्रेन हर वीरवार को चंडीगढ़ से चलेगी और गोरखपुर से शुक्रवार को चलेगी। चंडीगढ़ से गाड़ी संख्या 04924 रात 11.20 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे पहुंचेगी। 

 

गोरखपुर से गाड़ी संख्या 04923 रात 10.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा व बस्ती के रास्ते गोरखपुर जाएगी। इन दोनो ट्रेनो की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

 

जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रैस दौलतपुर चौक तक 
जयपुर-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19717-18 को 8 मार्च से जयपुर से दौलतपुर चौक तक चलाया जाएगा। सीनियर डी.सी.एम. हरी मोहन ने बताया कि यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को आगे तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी संख्या 19718 हर रोज दौलतपुर चौक से दोपहर 2.05 बजे रवाना होगी और यह जयपुर सुबह 6.40 बजे पहुंच जाएगी। 

 

जयपुर से गाड़ी संख्या 19717 शाम 7.30 बजे चलेगी और दौलतपुर चौक दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन जयपुर, चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, मोरिंडा, रूपनगर, आनंद साहिब, नंगल डैम, ऊना, के रास्ते दौलतपुर चौक जाएगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!