Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Jul, 2025 07:09 AM

उत्तराखंड के पहाड़ी जिले चमोली में आज सुबह धरती अचानक कांप उठी, जब रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। झटका हल्का था, लेकिन लोगों में कुछ समय के लिए डर का माहौल बन गया। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर मापी गई, जो सतह के काफ़ी पास...
नई दिल्ली: उत्तराखंड के पहाड़ी जिले चमोली में आज सुबह धरती अचानक कांप उठी, जब रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। झटका हल्का था, लेकिन लोगों में कुछ समय के लिए डर का माहौल बन गया। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर मापी गई, जो सतह के काफ़ी पास मानी जाती है।लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं, इस भूकंपीय हलचल का असर दक्षिण एशिया के अन्य हिस्सों में भी देखा गया। अफगानिस्तान, म्यांमार और तिब्बत में भी धरती ने करवट ली और भूकंप के झटके दर्ज किए गए।
कहां-कहां और कितना हिला धरती का दिल?
अफगानिस्तान:
यहां दो बार भूकंप आया। पहली बार 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 190 किलोमीटर थी। वहीं दूसरी बार 4.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया, जिसकी गहराई 125 किलोमीटर रही। इतनी गहराई पर आने वाला भूकंप आमतौर पर सतह पर कम असर करता है, लेकिन हल्का कंपन जरूर महसूस होता है।
तिब्बत:
यहां 3.6 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज हुआ जिसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। यह झटका सतह के काफ़ी नज़दीक था, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए कंपन महसूस हुआ।
म्यांमार:
म्यांमार में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 105 किलोमीटर थी। वहां भी हल्के झटके लोगों को महसूस हुए।