चंडीगढ़ में 40 साल पुरानी मार्केट पर चला बुलडोजर

Edited By Updated: 20 Jul, 2025 11:17 PM

bulldozers demolished 40 year old market in chandigarh

फर्नीचर मार्केट हटाकर प्रशासन ने खाली करवाई 400 करोड़ की जमीन 116 दुकानें तोड़ने से पहले दिया वक्त साढ़े आठ बजे के बाद चला बुलडोजर शहर के विकास के तीसरे चरण के यहां 12 एकड़ जमीन पर होंगे काम

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन ने आखिर सैक्टर 52-53 की फर्नीचर मार्केट गिराकर कुछ ही घंटों में 400 करोड़ की जमीन खाली करवा ली। कई दिनों से तय कार्यक्रम के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के जवान सुबह छह बजे ही फर्नीचर मार्केट पहुंच गए  थे। पुलिस के साथ नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर डिपार्टमेंट, इस्टेट ऑफिस के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अफसरों के साथ ही तीनों एस.डी.एम. भी मौके पर पहुंच गए थे।  एस.डी.एम. और पुलिस ने रविवार सुबह भी सबसे पहले दुकानदारों को बचा हुआ सामान निकालने का समय दिया। करीब आठ बजे आला अफसरों के आदेश के बाद फर्नीचर मार्केट में बनी एक के बाद एक 116 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया गया। सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक चली 8 घंटे की कार्रवाई के बाद सभी दुकानें गिरा दी गईं। दुकानों को गिराए जाने के बाद दुकानदार आखिर में अपने टीन शेड इकट्ठा करने में लगे पड़े। 1986 में बसी इस मार्केट की दुकानें टीन शेड में बनीं थी। 40 साल पुरानी दुकाने टूटे देखकर दुकानदार और उनके परिजनों की आंखो से आंसू नहीं थम रहे थे। डी.सी. निशांत यादव ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे से यह अभियान शुरू किया गया। मौके पर लगभग 1200 के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी इन दुकानों को गिराए जाने के समय मौजूद रहीं। दुकानदारों ने दुकान तोड़ने का विरोध किया लेकिन उनकी नहीं चली। दुकानदार दूर खड़े होेकर अपनी दुकानें टूटते हुए देखते रहे।
पिछले 10-12 दिन से लगातार करवाई गई मुनादी एस.डी.एम. (ईस्ट) खुशप्रीत कौर ने कहा कि हम समय समय पर फर्नीचर मार्केट के दुकानदारों को अल्टीमेटम दे रहे थे। पिछले साल मार्केट को खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके बाद दुकानदारों ने कुछ प्रतिवेदन दिए थे। जब तक उन पर निर्णय नहीं हो गया, हमने सभी कार्रवाई स्थगित की गई थी। मार्केट को हटाए जाने के निर्णय के बाद प्रशासन ने दुकानदारों को समय-समय पर सूचित किया कि मार्केट को खाली करना होगा। पिछले 10-12 दिनों से लगातार मुनादी करवाई गई थी। इसलिए दुकानदारों को पूरा समय और जानकारी दी गई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!