Anant Chaturdashi 2022: जानें, क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन ?

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Sep, 2022 08:30 AM

ganpati bappa morya

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक "गणपति बप्पा मोरिया" के जयकारे के गुंजन की धूम रहती है। गणपति बप्पा से जुड़े इस मोरया नाम के पीछे गणपति जी का

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Anant Chaturdashi 2022: गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक "गणपति बप्पा मोरिया" के जयकारे के गुंजन की धूम रहती है। गणपति बप्पा से जुड़े इस मोरया नाम के पीछे गणपति जी का मयूरेश्वर स्वरुप माना जाता है। गणेश-पुराण के अनुसार सिंधु नामक दानव के अत्याचार से बचने हेतु देवगणों ने गणपति जी का आह्वान किया। सिंधु-संहार हेतु गणेश जी ने मयूर को अपना वाहन चुना और छह भुजाओं वाला अवतार लिया। इसी वजह से इन्हें मयूरेश्वर अवतार कहा जाता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Ganpati bappa morya

सनातन धर्म में गणपति जी आदिदेव माने जाते हैं तथा प्रथम पूजनीय हैं। गणेश पूजा के बगैर कोई भी मंगल कार्य प्रारंभ नहीं होता। इनकी पूजा के बगैर कार्य शुरू करना विघ्नों को न्यौता देना है। 

PunjabKesari Ganpati bappa morya

क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन: सनातन धर्म के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से श्री वेद व्यास जी ने भागवत कथा गणपति जी को लगातार 10 दिन तक सुनाई थी जिसे गणपति जी ने अपने दांत से लिखा था। दस दिन उपरांत जब वेद व्यास जी ने आंखें खोली तो पाया कि 10 दिन की अथक मेहनत के बाद गणेश जी का तापमान बहुत अधिक हो गया है तुरंत वेद व्यास जी ने गणेश जी को निकट के कुंड में ले जाकर ठंडा किया था इसलिए भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश स्थापना की जाती है तथा कर भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी अर्थात अनंत चतुर्दशी को उन्हें शीतल कर उनका विसर्जन किया जाता है।

PunjabKesari Ganpati bappa morya

गणेश जी को क्या है प्रिय: भगवान गणपति जल तत्व के अधिपति है इसी कारण भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी अर्थात अनंत चतुर्दशी को इनका पूजन कर इनकी मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। गणेशजी बुद्ध और केतु ग्रहाधिपति कहलाए जाते हैं। अतः इन्हें हरा और धुम्रवर्ण रंग अत्यधिक प्रिय है। दुर्वा (दूब), शमी-पत्र, इमली, केले तथा लौकी इनकी प्रिय वस्तु हैं। अतः गणपति जी के समक्ष इन वस्तुओं को अर्पण करना चाहिए। चतुर्थी तथा चतुर्दशी गणेश जी की प्रिय तिथियां है। अतः गणेश जी की न्यास ध्यान, पूजन और विसर्जन सदैव चतुर्थी या चतुर्दशी को किया जाना चाहिए। गणेश जी का प्रिय भोग मोदक और लड्डू हैं। लाल रंग के गुडहल के फूल (चाईना रोज) गणेश जी को प्रिय हैं। इनका प्रमुख अस्त्र पाश और अंकुश है। 

PunjabKesari kundi tv

 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!