Maharashtra के नंदुरबार में ईद के जुलूस के दौरान 2 गुटों में पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Edited By Yaspal,Updated: 20 Sep, 2024 06:33 AM

stone pelting between two groups during eid procession in nandurbar

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया है। तनाव इतना बढ़ गया है कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हो रहा है।

मुंबईः महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया है। तनाव इतना बढ़ गया है कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हो रहा है। पथराव की वजह से कुछ लोग घायल भी हो गए हैं। फिलहाल स्थिति तो संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ रहे हैं, लेकिन लोग हैं कि अभी भी सड़कों पर जमा हैं। पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं

हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है मालीवाड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नंदूरबार में मालीवाड़ा इलाके से दोपहर 3 बजे ईद का जुलूस गुजर रहा था तभी दो गुटों में तनाव पैदा हुआ। इसके बाद यह तनाव शहर के कुछ अन्य इलाकों में भी फैल गया। मालीवाड़ा एक हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है और पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां रहने वाले लोगों की तरफ से पहले पथराव शुरू हुआ। इस पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दोनों पक्षों में बहस हुई और बाद में यह पथराव में बदल गई। पथराव के बाद कारों में भी तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े, इसके बाद भीड़ कुछ कम हुई। पथराव जुलूस में शामिल लोगों के उकसावे पर हुआ या फिर इसकी कोई और वजह है, पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है।

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई
फिलहाल मालीवाड़ी इलाके में स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है। साथ ही ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस हर संभव सावधानी बरत रही है। इस पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की इलाके में तैनाती कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर जवान नजर आ रहे हैं।

घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं नंदुरबार के मालीवाड़ी इलाके में इतनी बड़ी घटना कैसे घट गई, ये जांच का विषय है। पत्थर फेंकने वाले कौन थे, गाड़ियों में आगजनी करने वाले कौन थे, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। साथ ही स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पूरी सावधानी बरत रही है। पुलिस और प्रशासन की तरफ से अभी इसको लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!