जाने वाली हैं 7500 नौकरियां, ये कंपनी कर रही है छंटनी

Edited By Sonia Goswami,Updated: 22 Nov, 2018 03:56 PM

7500 jobs to go these companies are laying down

फर्निचर बनाने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी आइकिया विश्व भर में 7,500 रोजगार की छंटनी करने वाली है। कंपनी ने कहा कि वह बड़े स्टोरों की जगह सिटी सेंटरों में दुकानें खोलने की नई रणनीति के तहत ये छंटनी करने वाली है।

नई दिल्लीः फर्निचर बनाने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी आइकिया विश्व भर में 7,500 रोजगार की छंटनी करने वाली है। कंपनी ने कहा कि वह बड़े स्टोरों की जगह सिटी सेंटरों में दुकानें खोलने की नई रणनीति के तहत ये छंटनी करने वाली है।

उसने कहा कि इस कटौती से उसे उपभोक्ताओं की जरूरतों की बेहतर पूर्ति तथा लोगों के लिए अधिक सहुलियत एवं किफायती होने में मदद मिलेगी। कंपनी 30 प्रमुख सिटी सेंटरों में स्टोर खोलने वाली है। भले ही ये कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है लेकिन ये कई नए पदों पर छंटनी से ज्यादा भर्ती की योजनाओं पर भी विचार कर रही है। आईकिया के अनुसार भविष्य में ये 11,500 नए पदों पर भर्तियां करेगी।

ये कंपनी भारत में काम करती है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में इस निर्णय का क्या प्रभाव होगा। आईकिया ने हाल ही में भारत में अपना पहला स्टोर खोला है और कंपनी भविष्य में 25 ऐसे और स्टोर्स खोलने की योजना पर विचार कर रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!