इंडियाज़ रीज़नल पीआर अवॉर्ड्स के दूसरे सीज़न की धमाकेदार वापसी

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 01 Nov, 2022 12:49 PM

india s regional pr awards irpra season 2 returns with a bang

अवॉर्ड्स की शुरुआत 19 नवंबर, 2022 से होने जा रही है

मुंबई। इंडियाज़ रीज़नल पीआर अवॉर्ड्स (आईआरपीआरए), क्षेत्रीय भारत के पीआर प्रोफेशनल्स को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने का उद्देश्य लिए अपने दूसरे संस्करण के साथ दमदार वापसी करने जा रहा है। आईआरपीआरए के इस दूसरे संस्करण का आयोजन 19 नवंबर, 2022 को वर्चुअल स्पेस में किया जाना तय है।

पहले संस्करण के बारे में बात करते हुए आईआरपीआरए के आयोजक, पवन त्रिपाठी कहते हैं, "आईआरपीआरए, न सिर्फ क्षेत्रीय पीआर और कम्युनिकेशन क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने और इसे बेहतर आकार देने वाले लीडर्स की पहचान करने, बल्कि उनके विचारों का सम्मान करने के लिए भी तत्पर है। विगत वर्ष, आईआरपीआरए के पहले संस्करण को समूचे भारत से शानदार प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में अब हम इसके दूसरे संस्करण की ओर कदम बढ़ाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उम्मीद करते हैं कि इसे भी पहले संस्करण की भाँति सराहना प्राप्त होगी।"

आईआरपीआरए के दूसरे संस्करण के लिए सम्मानित जूरी पैनल में सीनियर पीआर प्रोफेशनल्स, जर्नलिस्ट्स और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स स्पेशलिस्ट्स शामिल हैं। इनमें अर्चना मुथप्पा, कम्युनिकेशन्स स्पेशलिस्ट और मेन्टल हेल्थ एडवोकेट; कविता लखानी, नेशनल प्रेसिडेंट डब्ल्यूआईसीसीआई पब्लिक रिलेशंस एंड डिजिटल मार्केटिंग काउंसिल और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर फिनलैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; क्रिष्मा सोलंकी, डायरेक्टर- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, पब्लिसिस ग्रुप; चारू रायज़ादा, वाइस प्रेसिडेंट, मार्केट्स एंड मार्केट्स काउंसिल मेंबर, डब्ल्यूआईसीसीआई पब्लिक रिलेशंस और डिजिटल मार्केटिंग; रोमा बलवानी, सीईओ, इंडियन डीफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए); अरुण मित्तल, कंसल्टेंट और बोट लाइफस्टाइल जैसे ब्रांड्स के कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजिस्ट; भास्कर मजूमदार, हेड- कॉर्पोरेट अफेयर्स, कम्युनिकेशन, सीएसआर एंड डिजिटल एजिस इन इंडिया; चरणजीत सिंह, कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजिस्ट, कोच, स्टार्टअप मेंटर और विजिटिंग फैकल्टी शूलिनी यूनिवर्सिटी; समीर कपूर, डायरेक्टर एडफैक्टर्स पीआर तथा उज्ज्वल पुनमिया, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- पब्लिक रिलेशन्स एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, एक्सिस म्यूचुअल फंड; जूरी मेंबर्स के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे।

आईआरपीआरए 2022 का आयोजन 19 नवंबर, 2022 को होने जा रहा है और इसके नामांकन शुरू हो चुके हैं, जो कि पूर्णतः निःशुल्क है। आवेदकों की उम्र 40 वर्ष या उससे कम होना आवश्यक है और उन्हें भारत के क्षेत्रीय पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन का बेहतर अनुभव होना चाहिए। नामांकन और केस स्टडी जमा करने की समय सीमा 10 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है, यानि किसी कारणवश केस स्टडी जमा न कर सकने वाले कैंडिडेट्स 10 तारीख तक इसे जमा करा सकते हैं।

For More Information: https://40u40.irpra.in/

Registration link:  https://irpra.taplink.ws/

ट्रूपल देश का सबसे तेजी से बढ़ता सोशल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो मुख्य रूप से राजनीतिक, बुनियादी ढाँचे और सामाजिक मुद्दों जैसे उज्जैन पवित्र नगरी, आत्म निर्भर युवा और करियर खोज आदि पर केंद्रित है। यह प्लेटफॉर्म किसी खबर विशेष के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की दिशा में काम कर रहा है। 25 मिलियन लोगों तक पहुँच के साथ इसकी मौजूदगी करीब 40 शहरों में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!