पेटेंट विवाद में फसी Xiaomi, जानिए क्या है माजरा

Edited By ,Updated: 07 Dec, 2015 02:05 PM

xiaomi patent trolls qualcomm xiaomi mi 5 smartphones

पेटेंट ट्रॉल्स हमेशा से ही किसी मेजर कॉर्पोरशंस को किसी न किसी विवाद में फसाने की कोशिश करता रहता है इस बार उनकी नजर Xiaomi पर है।

जालंधरः पेटेंट ट्रॉल्स हमेशा से ही किसी मेजर कॉर्पोरशंस को किसी न किसी विवाद में फसाने की कोशिश करता रहता है इस बार उनकी नजर Xiaomi पर है। लगता है यह पेटेंट का भूत फिलहाल Xiaomi का पीछा छोड़ने वाला नहीं है। एरिक्सन के साथ पेटेंट को लेकर जारी विवाद को खत्म करने के लिए Xiaomi ने क्वालकॉम से समझौता है। यह प्रक्रिया अभी चल ही रही थी कि U.S. में Xiaomi के उपर फिर से पेटेंट के उल्लंघन को लेकर एक केस दर्ज किया गया है।

Xiaomi पर इस बार केस Blue Spike LLC नाम की कंपनी ने किया है। कंपनी ने यह केस अमरीका, टेक्सस के ​पश्चिमि जिले स्थित, ​डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में की है। Xiaomi के खिलाफ यह केस U.S. पेटेंट 8,930,719 बी2 के तहत किया गया है जो डाटा प्रोटेक्शन मैथड और डिवाइस से सम्बद्ध है।

ब्लू स्पाइक द्वारा Xiaomi पर यह आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने बिना जानकारी के उसके पेटेंट का उपयोग किया है। Xiaomi ने ब्लू स्पाइक के तकनीक का उपयोग Xiaomi Mi 4 , Xiaomi रेडमी 1एस, Xiaomi रेडमी 2,  Xiaomi मी 4सी, Xiaomi मी 4आई, Xiaomi रेडमी नोट प्लस और Xiaomi रेडमी नोट 2 हैंडसेट में किया है।इस पेटेंट में सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि ब्लू स्पाइक द्वारा Xiaomi  मी 5 और Xiaomi मी 5 प्लस का नाम भी दिया गया है। Xiaomi के ये दोनों फोन फिलहाल लांच नहीं हुए हैं लेकिन जल्द ही इनके लांच की संभावना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार Xiaomi Mi 5 में 5.2-इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले हो सकता है। फोन की स्क्रीन को क्लियर फोर्स तकनीक से लैस किया जा सकता है जो प्रेशर सेंसिटिव टचस्क्रीन के लिए मशहूर फोर्स टच के समान ही है। Xiaomi  में 4GB रैम होगा और 64GB इंटरनल मैमोरी होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए 21MP का रीयर और 8MP का फ्रंट कैमरा होगा। Xiaomi मी 5 प्लस में 5.5-इंच या 5.7-इंच स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यह फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर उपलब्ध होगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3030MAh बैटरी होने की संभावना है।

ब्लू स्पाइक का कहना है कि उसके पास एड्रेस स्पेस लेआउट रैंडमाइजेशन (एएसएलआर) सॉफ्टवेयर सिस्टम और तकनीक के लिए पेटेंट और ​अधिकार है। हालांकि पिछले 15 दिनों में देखें तो कपंनी ने 45 अलग-अलग कंपनियों पर पेटेंट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। जहां तक Xiaomi Mi की बात है तो कुछ दिन पहले ही कंपनी के सीईओ ली जून इस फोन के बारे में जानकारी दे चुके है। हालांकि अब तक स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इस बारे में कई खबरें आ चुकी हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!