ऑस्ट्रेलिया-फ्रांस और जर्मनी नहीं मनाएंगे New Year के जश्न ! बड़े सार्वजनिक समारोह व नए साल के उत्सव किए रद्द

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 07:17 PM

australia france and germany canceled their new year celebrations

विश्व में कुछ प्रमुख शहरों ने इस साल के नए साल उत्सवों के बड़े सार्वजनिक आयोजन रद्द या संशोधित करने का फैसला लिया है, लेकिन इन सभी देशों ने पूर्ण रूप से नए साल समारोह रद्द किए हैं, यह सोशल मीडिया पर किये जा रहे कई दावों जैसा बिल्कुल नहीं है।

International Desk:  विश्व में कुछ प्रमुख देशों ने इस साल के नए साल उत्सवों के बड़े सार्वजनिक आयोजन रद्द या संशोधित करने का फैसला लिया है, लेकिन इन सभी देशों ने पूर्ण रूप से नए साल समारोह रद्द किए हैं, यह सोशल मीडिया पर किये जा रहे कई दावों जैसा बिल्कुल नहीं है। फ्रांस की राजधानी पेरिस ने इस वर्ष चैम्प्स-एलिसीज़ पर आयोजित होने वाला परंपरागत बड़े पैमाने का लाइव न्यू ईयर कार्यक्रम रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने बताया है कि यह निर्णय मुख्य रूप से भीड़ प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के कारण लिया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को नियंत्रित करना कठिन हो सकता है। हालांकि आतिशबाजी और पहले से रिकॉर्ड की गई प्रस्तुतियाँ टेलीविजन पर जारी रह सकती हैं। पेरिस में यह कार्यक्रम तीव्र सार्वजनिक आकर्षण का केंद्र रहा है, जिसमें हर साल लाखों लोग मध्यरात्रि का जश्न मनाने इकट्ठा होते हैं। इस बार प्रशासन ने कहा कि भारी भीड़ में जोखिम कम करने के लिए लाइव कार्यक्रम के बजाय फायरवर्क्स और प्रसारण आधारित आयोजन बेहतर विकल्प हैं। 
 

ऑस्ट्रेलिया ंमें मनोरंजक आयोजन रद्द
ऑस्ट्रेलिया में बोंडी बीच पर कुछ बड़े न्यू ईयर कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, खासकर वे जो बड़ी भीड़ को आकर्षित करते थे। पिछले दिनों सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि पूरे देश में सभी नए साल समारोह रद्द नहीं किए गए हैं, स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि बड़ी भीड़ वाली प्रस्तुतियाँ फिलहाल आयोजित नहीं की जाएँगी, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।  

 

जर्मनी कोई सम्पूर्ण रद्द घोषणा नहीं
वायरल दावों में यह भी कहा जा रहा है कि जर्मनी ने अपने नए साल के उत्सव रद्द कर दिए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्टों में जर्मनी की सरकार द्वारा किसी राष्ट्रीय स्तर पर सभी कार्यक्रमों को रद्द करने की आधिकारिक घोषणा नहीं मिली है। कुछ शहरों ने सुरक्षा उपाय बढ़ाए हैं और कुछ आयोजनों को बदल दिया है, लेकिन पूरे देश में उत्सव रद्द नहीं किए गए हैं। कुछ शहरों ने सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण जैसी वजहों से कुछ बड़े सार्वजनिक नए साल कार्यक्रमों को रद्द या संशोधित किया है, जैसे कि पेरिस में चैम्प्स-एलिसीज़ का लाइव कार्यक्रम। 
 

ऑस्ट्रेलिया में बड़े आयोजन रद्द हुए हैं, लेकिन देश भर के सभी उत्सव रद्द नहीं हैं।  जर्मनी ने राष्ट्रीय स्तर पर कोई व्यापक रद्द करने वाला फैसला नहीं लिया है। इन फैसलों के पीछे अधिकतर सुरक्षा चिंताएँ, भीड़ नियंत्रण और पिछले घटित हमलों के प्रभाव हैं, न कि किसी एक ठोस आतंकवादी कारण के कारण देशव्यापी उत्सव रद्द होना।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!