जर्मन सरकार पाल रही लादेन का बॉडीगार्ड

Edited By Tanuja,Updated: 25 Apr, 2018 05:15 PM

bin laden s  bodyguard  is collecting welfare in germany

अमरीका को 9 /11 जैसे आतंकी हमलों से दहलाने वाले अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत को 7 वर्ष  भी उससे जुड़ी खबरों का सिलसिला जारी है। अब जर्मन मीडिया की ओर से एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है...

बर्लिनः अमरीका को 9 /11 जैसे आतंकी हमलों से दहलाने वाले अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत के 7 वर्ष बाद  भी  उससे जुड़ी खबरों का सिलसिला जारी है। अब जर्मन मीडिया की ओर से एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। जर्मन मीडिया की मानें तो जर्मन सरकार लादेन के बॉडीगार्ड रहे एक व्‍यक्ति पर हर वर्ष कई डॉलर खर्च कर रही है। इस व्‍यक्ति का नाम सामी ए है और यह ट्यूनीशिया का रहने वाला है। निश्चित तौर पर यह खबर जर्मनी के लोगों और वहां की सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है। 

1997 से रह रहा जर्मनी में
सामी ने लादेन के लिए अफगानिस्‍तान में साल 2000 में काम किया था। 42 वर्ष का सामी साल 1997 से जर्मनी में रह रहा है और तब से ही उसे हर वर्ष कल्‍याणकारी योजनाओं के तहत हर माह करीब 1,429 डॉलर मिलते हैं। जर्मनी की मीडिया ने उसका पूरा नाम देश में प्राइवेसी नियमों की वजह से जारी नहीं किया है। सामी स्‍टूडेंट वीजा पर दो दशक पहले जर्मनी गया था। कहा जाता है साल 2000 में उसने लादेन के कैंप्‍स में आतंकी प्रशिक्षण लिया था। 

कोर्ट ने माना था पब्लिक सिक्‍योरिटी के लिए बड़ा खतरा
साल 2005 में जर्मनी के डूससेलडोर्फ में एक ट्रायल के दौरान सामने आया था कि वह लादेन का बॉडीगार्ड है। ट्रायल के दौरान एक गवाह ने जज को बताया था कि सामी, लादेन के लिए काम करता था। सामी ने लादेन के साथ अपना किसी तरह का ताल्‍लुक होने से साफ इंकार कर दिया था। सामी की ओर से उसे साल 2006 में जर्मनी में शरण देने का अनुरोध किया गया लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया था। इसके बाद मनस्‍टर की एक कोर्ट ने उसे पब्लिक सिक्‍योरिटी के लिए एक बड़ा खतरा माना।

आज भी चरमपंथियों के संपर्क में
जर्मन मीडिया की मानें तो सामी आज भी उसके कई इस्‍लामिक चरमपंथियों के साथ संपर्क है। सामी इस समय अपनी पत्‍नी और चार बच्‍चों के साथ बोकहम सिटी में रह रहा है जो वेस्‍टर्न जर्मनी में है। उसे रोजाना एक लोकल पुलिस स्‍टेशन में रिपोर्ट करना होता है। उसकी शरण देने के अनुरोध को ठुकराने के बाद उसे ट्यूनीशिया प्रत्‍यर्पित नहीं किया गया था। ऐसा डर था कि उसे वहां पर टॉर्चर किया जा सकता है। ट्यूनीशिया और कुछ अरब देशों को प्रत्‍यर्पित किए गए अपराधियों के खतरनाक देश माना जाता है। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में स्थित वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टॉवर्स पर जिन दो प्‍लेन ने हमला किया था माना जाता है कि उसे हाईजैक करने वाले आतंकियों में से तीन जर्मनी के थे। ये आतंकी अल-कायदा की हैमबर्ग में मौजूद सेल के सदस्‍य थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!