सेटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोलः चीन ने हिंद महासागर में बंदरगाह पर उतारे जंगी जहाज, जिबूती में नौसैनिक अड्डा भी चालू

Edited By Tanuja,Updated: 18 Aug, 2022 06:38 PM

china s indian ocean base operational warship docked

चीन की हिंद महासागर क्षेत्र में आक्रामक गतिविधयों को लेकर एक और सबूत आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार सेटेलाइट तस्वीरों से पता चला है...

इंटरनेशनल डेस्क: चीन की हिंद महासागर क्षेत्र में आक्रामक गतिविधयों को लेकर एक और सबूत सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार सेटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि  अफ्रीकी हॉर्न पर जिबूती में चीन का नौसैनिक अड्डा अब पूरी तरह से चालू है और हिंद महासागर क्षेत्र में अब चीन ने अपना युद्धपोत भी तैनात कर रखा है। जिबूती में  2016 से निर्माणाधीन चीन का सैन्य नौसैनिक अड्डा उसका पहला विदेशी सैन्य अड्डा है, जिसे 590 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया है । यह रणनीतिक बाब-अल-मंडेब स्ट्रेट में स्थित है जो अदन की खाड़ी और लाल सागर और गार्ड को अलग करता है और स्वेज कनाल को जोड़ता है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड के लिए सबसे महत्वपूर्ण चैनलों में से एक है। 

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़  एक सेटलाइट इमेज से पता चला है कि चीन का युझाओ-क्लास लैंडिंग शिप (टाइप 071) 320 मीटर लंबे बर्थिंग क्षेत्र में तैनात की गई है। यह लैंडिंग शिप हेलिकॉप्टर ऑपरेशन को भी अंजाम देता है।  हालांकि सैन्य अड्डा पूरी तरह से चालू हो गया है लेकिन कुछ निर्माण के काम अभी भी बचे हैं, जिसे पूरा किया जा रहा है। चीनी सेना अपने युद्धपोत को आसानी से वहां तैनात कर सकती है। हालांकि बेस की चौड़ाई थोड़ी कम है लेकिन लंबाई ज़्यादा है। जहाज की पहचान 25000 टन वज़न वाले चांगबाई शान वेसेल के रूप में हुई है जिसका 800 सैनिकों और बख़्तरबंद गाड़ियों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।  

PunjabKesari

वहीं इस जहाज पर सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर भी लैंडिंग और उड़ान भर सकता है। चीन का युझाओ-क्लास जहाज चीनी टास्क फोर्स के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका चीनी सेना युद्धों और इमरजेंसी में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।  चीनी नौसेना ने इस श्रेणी के पांच जहाज को बेड़े में शामिल किया है और बताया जा रहा है कि 2 अन्य इसी श्रेणी के जहाज का काम चल रहा है जो फाइनल फेज में है। 

PunjabKesari

गुप्त तटों के नौसेना विश्लेषक एचआई सटन कहते हैं, "चीन का जिबूती बेस" एक मजबूत तरीके से बनाया गया है, जिसमें रक्षा की परतें हैं जो लगभग मध्ययुगीन दिखाई देती हैं, जैसे आधुनिक औपनिवेशिक किले। इसे स्पष्ट रूप से सीधे हमले का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!