अमरीका के नए राष्ट्रपति के आलीशान घर, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप

Edited By ,Updated: 10 Nov, 2016 06:30 PM

donald trump house mar a lago florida

अमरीका के नवनिर्वाचित 45वें राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं।अमरीका के सफल व्यवसायी और दुनिया के सबसे ताकतवार ...

वॉशिंगटन:अमरीका के नवनिर्वाचित 45वें राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं।अमरीका के सफल व्यवसायी और दुनिया के सबसे ताकतवार शख्स के पास अरबों रुपए की संपत्ति है और इनके आलीशान और खूबसूरत घर की तस्वीरें देख आप दंग रह जाएंगे। ट्रंप 100 से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं और फ्लोरि‍डा और कैलि‍फोर्नि‍या में कई लग्जरी घर हैं।फोर्ब्स के अनुसार, ट्रंप की संपत्ति करीब 24,000 करोड़ के आसपास है।ट्रंप देश के 156 वें सबसे अमीर शख्स हैं। ट्रंप के पास सोने की परत चढ़ी मोटरसाइकिल, हेलीकॉप्टर है।ट्रंप के पास वोदका भरी ऐसी बोतल है, जो शुद्ध 24 कैरेट सोने की है।


ट्रंप के कई लग्जरी घरों में से उनका सबसे आलिशान घर जिसका नाम मार-ए-लागो है।17 एकड़ में फैले इस आलिशान महल में 126 कमरे हैं,इस घर को ट्रंप घर और काम दोनों के लि‍ए यूज करते है।1927 में बना ये महल ट्रंप ने1985 में खरीदा था।इस प्रॉपर्टी में प्राइवेट क्‍लब और स्‍पा है जिससे हर साल ट्रंप को 1.5 लाख डॉलर का प्रॉफि‍ट होता है।इतना ही नहीं ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मैनहैटन में पेंटहाऊस बनवाया है। इसमें 66 फ्लोर हैं। मार्बल की दीवारे,फूल के गमलों,झालरों,लैप्स और बर्तनों पर सोने लगे हुए हैं।पेंटाहाऊस की कीमत 650 करोड़ रुपए से भी अधिक है।पेंटहाऊस के कई हिस्सों में 24 कैरेट गोल्ड की सजावट का काम देख सकते हैं।इसके इलावा न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में गिना जाने वाला 'ट्रंप टॉवर' ट्रंप ने 1982 में  बनवाया। इतना ही नहीं हॉलीवुड की फिल्म सीरिज 'द डार्क नाइट राइजेज' में ट्रंप टावर को यूज किया गया था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!