फ्रांस ने जारी की एडवाइजरी- सभी फ्रांसीसी नागरिक व कंपनियां तुरंत छोड़ दें पाकिस्तान

Edited By Tanuja,Updated: 15 Apr, 2021 06:06 PM

france advises citizens to leave pakistan amid serious threats

फ्रांस ने पाकिस्तान में चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर फ्रांसिसी नागरिकों और कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। फ्रांस सरकार ने फ्रांसिसी ...

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस ने पाकिस्तान में चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर फ्रांसिसी नागरिकों और कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।  फ्रांस सरकार ने फ्रांसिसी दूतावास के सभी नागरिकों को तुरंत पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है। इसके अलावा  पाकिस्तान में रहने वाले फ्रांस के लोगों व कंपनियों को तुरंत पाक को छोड़ने की सलाह दी गई है। फ्रांस  ने अपने नागरिकों और कंपनियों को सलाह दी है कि उन्हें अस्थायी तौर पर पाकिस्तान छोड़ देना चाहिए क्योंकि देश में फ्रांसिसी हित पर गंभीर खतरा है। फ्रांसीसी दूतावास ने एक ईमेल के जरिए बताया है कि उनके ऊपर गंभीर खतरा मंडरा रहा है इसलिए पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में रहने वाला फ्रांसीसी नागरिक  तुरंत ही दूसरे देश रवाना हो जाए।

PunjabKesari

इस सप्ताह फ्रांस विरोधी हिंसक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में फ्रांस के दूतावास ने यह एडवाइजरी जारी की है।  फ्रांस दूतावास के प्रेस प्रवक्ता ओनिक वैगनर ने कहा, “हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि हमने विरोध प्रदर्शनों की वजह से पाकिस्तान में अपने सभी नागरिकों को अस्थायी रूप से देश छोड़ने एहतियाती नोटिस भेजा है।” उन्होंने कहा कि हालांकि दूतावास को बंद नहीं किया गया है लेकिन सीमित कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के कई शहरों में इन दिनों कट्टरपंथी संगठन फ्रांस से राजनयिक संबंध तोड़ने को लेकर उग्र विरोध कर रहे हैं। 

PunjabKesari

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन की सरकार द्वारा पैगंबर को दर्शाती कार्टून को फिर से प्रकाशित करने के अधिकार के लिए समर्थन व्यक्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान में महीनों से विरोधी-फ्रांसीसी भावनाएं उबल रही हैं। बुधवार को, पाकिस्तानी सरकार ने  हिंसक प्रदर्शन  को लेकर तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। टीएलपी के नेता साद रिज़वी ने फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने का आह्वान किया था। साद रिज़वी को पाकिस्तान के शहरों में सड़कों पर अपने हजारों समर्थकों को लाने के बाद हिरासत में ले लिया गया था।

PunjabKesari

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!