नवाज शरीफ का बयान, पाकिस्तान की राजनीति को दूषित कर देगा यह चोरी का जनादेश

Edited By Isha,Updated: 27 Jul, 2018 12:47 PM

nawaz sharif s statement will spoil pakistan s politics this stolen mandate

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव के परिणाम को ‘‘चोरी का जनादेश’’ करार देते हुए चेताया कि ‘‘दागदार और संदिग्ध’’ परिणाम का देश की राजनीति को दूषित कर देगा। डॉन अखबार

इस्लामाबादः जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव के परिणाम को ‘‘चोरी का जनादेश’’ करार देते हुए चेताया कि ‘‘दागदार और संदिग्ध’’ परिणाम का देश की राजनीति को दूषित कर देगा। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, अडियाला जेल में मिलने आने वालों से बातचीत के दौरान पीएमएल-एन के पूर्व प्रमुख ने फैसलाबाद, लाहौर और रावलपिंडी के चुनाव परिणामों पर संदेह जताया। 

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पीएमएल-एन के उम्मीदवारों की स्थिति बहुत अच्छी थी, लेकिन उन्हें पराजित घोषित कर दिया गया है लंदन में चार लक्जरी फ्लैट के मालिकाना हक के मामले में जेल में बंद शरीफ, उनकी बेटी मरियम शरीफ और दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर के लिए गुरूवार मुलाकात का दिन होता है। जेल में शरीफ से मुलाकात के बाद कई नेताओं ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पूर्ववर्ती सरकार के खराब कामकाज के बावजूद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को ‘‘जीत दिलाई’’ गयी है। वहां पहले भी पीटीआई की सरकार थी।  

शरीफ का कहना है कि 2013 के आम चुनावों के मुकाबले इस बार पूर्व क्रिकेटर खान की हालत खस्ता थी। अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, शरीफ का कहना है कि चोरी से प्राप्त किया गया यह दागदार और संदिग्ध जनादेश पाकिस्तान की राजनीति को दूषित कर देगा। पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज शरीफ, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर इकबाल जफर झागरा, मरियम के पुत्र जुनैद सफदर, महनूर सफदर, मरियम की पुत्री मेहरू निशा, पूर्व मंत्री मरियम औरंगजेब और पीएमएल-एन के मीडिया संयोजक मोहम्मद मेहदी ने जेल में शरीफ और मरियम से भेंट की शरीफ के डॉक्टर ने भी जेल से उनसे मुलाकात की।      
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!