चीन, पाकिस्तान को जोडऩे वाली नई रेल-सड़क माल परिवहन सेवा चालू

Edited By Pardeep,Updated: 25 Oct, 2018 12:19 AM

new rail road freight transport service linking china pakistan

इसके तहत उत्तर पश्चिम प्रांत गांसू की राजधानी लांझोउ से माल को चीन के शिनजियांग उइगूर स्वायत्त क्षेत्र में काशगर तक रेल मार्ग से और उसके आगे पाकिस्तान को सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा....

बीजिंग: चीन ने अपने गांसू प्रांत से पाकिस्तान में इस्लामाबाद तक रेल व सड़क मार्ग की मिली जुली सुविधा से माल ढुलाई चालू की है। सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

इसके तहत उत्तर पश्चिम प्रांत गांसू की राजधानी लांझोउ से माल को चीन के शिनजियांग उइगूर स्वायत्त क्षेत्र में काशगर तक रेल मार्ग से और उसके आगे पाकिस्तान को सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा। अखबार ने कहा कि पाकिस्तान के लिए इस सुविधा के तहत मशीनी उपकरण और वाहनों के कलपुर्जों से लदी पहली ट्रेन लांझोउ में एक लॉजिस्टिक्स केंद्र से मंगलवार सुबह काशगर के लिए रवाना हुई। 

वहां से माल को सड़क से इस्लामाबाद ले जाया जाएगा। गांसू (लांझोउ) के अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह की प्रबंधन समिति के उप निदेशक लियू जेह ने कहा कि 4,500 किलोमीटर की यात्रा पूरी होने में 13 दिन लगेंगे जबकि समुद्र मार्ग से इसमें 15 दिन लगते हैं। यह गांसू से दक्षिण एशिया के लिए शुरू की गई दूसरी रेल माल ढुलाई सेवा है। पहली सेवा 2016 में लांझोउ से काठमांडू के बीच शुरू हुई थी।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!