फ्लोटिंग डॉक डूबने से रूस का एकमात्र एयरक्राफ्ट कैरियर क्षतिग्रस्त

Edited By Tanuja,Updated: 31 Oct, 2018 02:16 PM

russia s only aircraft carrier damaged after floating dock sinks

सीरिया के हमले में  इस्तेमाल किया  जा रहा रूस का एकमात्र एयरक्राफ्ट करियर मंगलवार सुबह उस वक्त क्षतिग्रस्त हो गया जब इसे ढो रहा फ्लोटिंग डॉक डूबने लगा। इस दौरान इसके डेक से क्रेन टकरा गया...

मॉस्कोः सीरिया के हमले में  इस्तेमाल किया  जा रहा रूस का एकमात्र एयरक्राफ्ट करियर मंगलवार सुबह उस वक्त क्षतिग्रस्त हो गया जब इसे ढो रहा फ्लोटिंग डॉक डूबने लगा। इस दौरान इसके डेक से क्रेन टकरा गया। ऐडमिरल कुजनेत्सोव सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में रूसी सैन्य अभियान की शुरुआत से ही सक्रिय रहा है और इसपर मौजूद विमान से विद्रोही सेनाओं पर हवाई हमला किया गया है। 

इसका मुरमानस्क के नजदीक कोला बे के बर्फीले पानी में दुनिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग डॉक पर मुरम्मत किया जा रहा था और इस जहाज को 2021 में फिर से काम पर लगाया जाना था। मुरमानस्क के गवर्नर मारिया कुवतुन ने बयान जारी कर कहा कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और जब डॉक डूबने लगा तो 71 लोगों को बचाया गया।  डॉक के डूबने से पहले युद्धपोत को सफलतापूर्वक वहां से हटा लिया गया है। जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में आपराधिक जांच शुरू की है जिसमें इस बात की पड़ताल की जाएगी कि कहीं सुरक्षा नियमों का तो उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति लापता है जबकि 4 का इलाज कराया जा रहा है। 

रूस के यूनाइटेड शिपबिल्डिंग कॉर्पोरेशन के प्रमुख अलेक्सी राखमानोव ने TASS एजेंसी से कहा कि जहाज का ढांचा और डेक क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि, जहाज का महत्वपूर्ण हिस्सा प्रभावित नहीं हुआ है। शिपबिल्डिंग फैक्ट्री के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ अनिर्दिष्ट हिस्से प्रभावित हुए हैं, लेकिन डेक का बड़ा हिस्सा बच गया है क्योंकि मरम्मत के दौरान उन्हें हटा लिया गया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!