पडोसी के कुत्ते से हुआ परेशान, मारकर मालिक को ही दे डाली नॉनवेज दावत

Edited By Isha,Updated: 12 Apr, 2018 04:30 PM

south korea kill the dog and give it to the owner only

कुत्ता सबसे वफादार जानवर है ये तो सब लोग जानते है पर दक्षिण कोरिया के एक किसान ने अपने पड़ोसा के कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया वजह बस से थी कि वह कुत्ते की भौंकने की आदत से परेशान हो गया था।

इंटरनैशनल डेस्कः कुत्ता सबसे वफादार जानवर है ये तो सब लोग जानते है पर दक्षिण कोरिया के एक किसान ने अपने पड़ोसा के कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया वजह बस से थी कि वह कुत्ते की भौंकने की आदत से परेशान हो गया था।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अन्य पड़ोसी ने जानवर के मालिक के परिवार को इस संबंध में सूचना दी, जिसके बाद 62 वर्षीय किसान ने यह अपराध कबूल किया। उसने दावा किया कि वह कुत्ते के लगातार भौंकने के कारण बहुत परेशान हो गया था। उसने दो वर्ष के कुत्ते वेल्श र्कोगी पर एक पत्थर फेंका जिस कारण वह बेहोश हो गया। दक्षिणी शहर यिओग्ताइक के एक डिटेक्टिव ने कहा ,'आरोपी ने दावा किया है कि कुत्ते की मौत होने के बाद उसने उसी कुत्ते का मांस भी पकाया।

उन्होंने बताया ,'इसके बाद इस व्यक्ति ने मांस खाने के लिए कुत्ते के मालिक के परिवार सहित अपने पड़ोसियों को आमंत्रित किया। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब इस परिवार की एक बेटी ने इस आरोपी को सज़ा दिलवाने के लिए एक ऑनलाइन अपील की। पशु प्रेमी कार्यकर्ताओं ने कुत्ते के उपभोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए अपने अभियान को तेज किया है। एक नए सशक्त कानून के तहत पशुओं और जानवरों के खिलाफ कू्रता करने वाले लोगों को दो वर्ष की जेल या 18,700 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!