UN रिपोर्ट में खुलासाः सीरिया  युद्ध  में मारे गए 7000 से ज्यादा बच्चे

Edited By Tanuja,Updated: 29 Jul, 2018 12:15 PM

un verifies deaths and injuries of 7000 children in syrian war

युक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट  में सीरिया में पिछले 7 वर्षो के युद्ध के दौरान मारे गए बच्चों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 7 हजार से ज्यादा बच्चे मारे गए, जबकि अपुष्ट रिपोर्ट  के मुताबिक मारे गए बच्चों की संख्या ''20 हजार''...

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट  में सीरिया में पिछले 7 वर्षो के युद्ध के दौरान मारे गए बच्चों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 7 हजार से ज्यादा बच्चे मारे गए, जबकि अपुष्ट रिपोर्ट  के मुताबिक मारे गए बच्चों की संख्या '20 हजार' से ज्यादा है। बच्चे और सशस्त्र संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि वर्जीनिया गांबा ने सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि  इस संघर्ष के दौरान जन्म लिए और बड़े हुए बच्चों की कहानी सुन वह काफी दुखी हैं। 

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यह वर्ष खासकर सीरियाई बच्चों के लिए काफी दुखद रहा, क्योंकि उनके खिलाफ हिसा में बढ़ोतरी हुई। संयुक्त राष्ट्र की इस निगरानी संस्था ने ऐसे 1,200 मामलों की पुष्टि की है, जिनमें 600 से ज्यादा बच्चों के मारे जाने या घायल होने के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि कई बच्चों के साथ उनके घरों, समुदायों, स्कूलों, हिरासत केंद्रों और शरणार्थी शिविरों में सभी तरह के उत्पीड़न किए गए। ये बच्चे गंभीर मनोवैज्ञानिक संकट से जूझ रहे हैं।  

ये लोग 'शांति' शब्द का मतलब तक नहीं जानते।  2014 के प्रारंभ में, संयुक्त राष्ट्र ने स्वीकार किया था कि उसने सीरिया में मौतों की आधिकारिक गिनती बंद कर दी है। संयुक्त राष्ट्र को अपने ही आंकड़े पर भरोसा नहीं था, क्योंकि इसके लिए सीरिया पर अत्यधिक निर्भरता थी। संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध में सामान्य तौर पर 400,000 लोगों के मारे जाने के बारे में बताया, लेकिन इसके लिए असत्यापित श्रोतों से अन्य पर्यवेक्षक समूहों पर निर्भर रहना पड़ा। गांबा ने कहा कि उसके बाद से प्रतिवर्ष संघर्ष के दौरान सभी पक्षों द्वारा हर तरह के उल्लंघन में बेतहाशा वृद्धि हुई ।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!