मारा गया USS कोल विस्फोट का षड्यंत्रकारी अलकायदा आतंकी बदावी

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jan, 2019 11:12 AM

us strikes kill top al qaeda plotter of uss cole bombing in yemen

यमन में एक अमरीकी हवाई हमले मे अलकायदा का एक आतंकवादी मारा गया है। पेंटागन ने यह जानकारी दी। आतंकवादी जमाल अल-बदावी 12 अक्तूबर, 2000 को हुए हमले के मामले में वांछित था...

वॉशिंगटन: यमन में एक अमरीकी हवाई हमले मे अलकायदा का एक आतंकवादी मारा गया है। पेंटागन ने यह जानकारी दी। आतंकवादी जमाल अल-बदावी 12 अक्तूबर, 2000 को हुए हमले के मामले में वांछित था। अमरीकी सैंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन विलियम अर्बन ने पुष्टि की कि अल-बदावी 1 जनवरी को यमन की राजधानी सना में किए गए हवाई हमले में मारा गया।

अमेरिका सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन विलियम अर्बन ने पुष्टि की कि अल-बदावी एक जनवरी को यमन की राजधानी सना में किए गए हवाई हमले में मारा गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी महान सेना ने यूएसएस कोल में मारे गए और घायल हुए लोगों को न्याय दिलाया।’’ उन्होंने लिखा अल कायदा के खिलाफ हमारी जंग जारी है। हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई कभी बंद नहीं करेंगे।’’

बता दें कि अदन के यमन बंदरगाह पर ईंधन भरे जाने के दौरान यूएसएस कोल पर हमला कर दिया गया था। संघीय जूरी ने 2003 में बदावी को दोषी ठहराया था। उस पर 50 विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े अपराधों के आरोप भी थे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!