हिटलर संबंधी विवादित टिप्पणी के लिए व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता ने जताया खेद

Edited By ,Updated: 12 Apr, 2017 06:37 PM

white house spokesman spean spicer apologises for insensitive hitler remark

व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने उस ‘‘असंवेदनशील’’ टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर...

वॉशिंगटन: व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने उस ‘‘असंवेदनशील’’ टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपने लोगों के उच्च स्तर पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया था। प्रेस सचिव ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही थी। 

दरअसल जर्मन तानाशाह हिटलर के साथ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की तुलना कर विवादों में घिरे व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने माफी मांगी है। स्पाइसर ने कहा था कि हिटलर ने भी द्वितीय विश्र्व युद्ध में अपने लोगों पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया था। असद पर कुछ दिनों पहले अपने देश के लोगों पर रासायनिक हथियार के इस्तेमाल का आरोप लगा था।


स्पाइसर ने कल मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं मैंने गलती से जनसंहार के बारे में अनुपयुक्त और असंवेदनशील टिप्पणी की थी और इसकी कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं। ऐसा करना एक गलती थी। वहीं दूसरी ओर अमरीका के रक्षामंत्री जिम मेटिस ने कहा है कि अगर सीरिया रासायनिक हथियारों का दोबारा इस्तेमाल करता है तो उसे ‘‘बेहद भारी कीमत’’ चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ही मेटिस ने जोर देकर कहा कि सीरिया में अमरीका की शीर्ष प्राथमिकता इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से लड़ते रहने की है। 


मेटिस ने रक्षा प्रमुख के तौर पर पेंटागन में अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘यदि वे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें बेहद भारी कीमत चुकानी होगी। मेटिस ने रूस के आरोपों के बावजूद पिछले सप्ताह सीरिया में किए गए अमरीकी मिसाइल हमलों का बचाव किया। रूस का आरोप है कि अमरीका सीरिया प्रशासन द्वारा रासायानिक हथियारों के इस्तेमाल की फर्जी कहानी गढ़ रहा है। मेटिस ने कहा,‘‘पिछले मंगलवार यानी चार अप्रैल को सीरियाई प्रशासन ने रासयानिक हथियारों का इस्तेमाल कर अपने ही लोगों पर हमला बोला। मैंने खुफिया जानकारी की खुद समीक्षा की है और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हमले के फैसले और हमले के लिए सीरिया प्रशासन जिम्मेदार है।


उन्होंने कहा,‘‘हमले के जवाब में हमारी सरकार ने राष्ट्रपति को कूटनीतिक एवं सैन्य विकल्पों की सिफारिश करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के नेतृत्व में एक विस्तृत प्रक्रिया शुरू की। हमने कई दिनों तक बैठकें कीं और मैंने अपने कुछ सहयोगियों से बात की। मेटिस ने कहा,‘‘हमने तय किया कि एक नपा तुला सैन्य जवाब प्रशासन को ऐसा दोबारा करने से रोकने का सर्वश्रेष्ठ तरीका होगा। हमेशा की तरह, हमने इस बात को आंका कि हमला करने के दौरान नागरिकों को हताहत होने से कैसे बचाया जा सकता है। हमारे कदम सफल रहे।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!