शी जिनपिंग का चीनी सेना से आह्वान - रणनीतिक क्षमता बढ़ाए, युद्ध जीतने के लिए रहे तैयार

Edited By Tanuja,Updated: 09 Mar, 2023 11:19 AM

xi jinping says better use of defence resources needed  to win wars

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को युद्ध जीतने के लिए चीनी सेना की एकीकृत राष्ट्रीय रणनीतियों और रणनीतिक क्षमताओं को बढ़ाने का आह्वान...

बीजिंगः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को युद्ध जीतने के लिए चीनी सेना की एकीकृत राष्ट्रीय रणनीतियों और रणनीतिक क्षमताओं को बढ़ाने का आह्वान किया। सेना का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपति शी ने कहा कि एकीकृत राष्ट्रीय रणनीतियों और रणनीतिक क्षमताओं को मजबूत करना एक आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण के साथ-साथ वर्ष 2027 में ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' (PLA) के शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिहाज से अहम है।

 

चीन की राष्ट्रीय रणनीतिक क्षमताओं को मजबूत करने के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति ने वार्षिक संसद सत्र में भाग लेने वाले पीएलए प्रतिनिधियों की एक बैठक में कहा कि रणनीतिक जोखिमों से निपटने, रणनीतिक हितों की रक्षा करने और रणनीतिक उद्देश्यों को हासिल करने के मद्देनजर देश के समग्र उन्नयन के लिए सभी क्षेत्रों में रणनीतिक क्षमता व संसाधनों को एकीकृत करने के प्रयास किए जाने चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

107/3

20.1

Australia are 107 for 3 with 29.5 overs left

RR 5.32
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!