Miss World 2025: थाईलैंड की ओपल सुचाता के सिर सजा ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज, टूट गया भारत का सपना

Edited By Updated: 31 May, 2025 10:39 PM

opal suchata chuangsri of thailand became miss world 2025

थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीत लिया है। वहीं, भारत का प्रतिनिधित्व कर रही नंदिनी गुप्ता का सपना टूट गया है और ऐसे में उनके साथ करोड़ों भारतीय भी मायूस हो गए हैं। नंदिनी ने टॉप 20 में अपनी जगह बना ली थी, ऐसे में सभी...

हैदराबादः थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने 31 मई 2025 को हैदराबाद, भारत में आयोजित 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ताज पहनकर इतिहास रचा। वह इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता बनने वाली थाईलैंड की पहली महिला हैं। इससे पहले, उन्होंने 2024 में मिस यूनिवर्स थाईलैंड का खिताब भी जीता था।
PunjabKesari
पिछली मिस वर्ल्ड 2024, क्रिस्टिना पायज़कोवा (Czech Republic) ने ओपल को ताज पहनाकर नई मिस वर्ल्ड घोषित किया। ओपल अब एक साल तक इस खिताब के साथ दुनियाभर में सामाजिक कार्यों और चैरिटी अभियानों में हिस्सा लेंगी।वहीं, भारत का प्रतिनिधित्व कर रही नंदिनी गुप्ता का सपना टूट गया है और ऐसे में उनके साथ करोड़ों भारतीय भी मायूस हो गए हैं। नंदिनी ने टॉप 20 में अपनी जगह बना ली थी, ऐसे में सभी को लगा कि 7वीं बार मिस वर्ल्ड का खिताब इंडिया के पास ही होगा, लेकिन जब टॉप 8 का ऐलान हुआ तो नंदिनी पिछड़ गईं और वे ये खिताब नहीं जीत पाईं।  

ओपल सुचाता चुआंगश्री: एक परिचय

प्रतियोगिता की प्रमुख घटनाएं

  • प्रतियोगिता का स्थान: HITEX प्रदर्शनी केंद्र, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत

  • विजेता: ओपल सुचाता चुआंगश्री (थाईलैंड)

  • प्रथम उपविजेता: हासेट डेरेजे एडमसु (इथियोपिया)

  • द्वितीय उपविजेता: माजा क्लाज्दा (पोलैंड)

  • भारत की प्रतिनिधि: नंदिनी गुप्ता, जिन्होंने शीर्ष 20 में स्थान प्राप्त किया

ओपल की उपलब्धियां और दृष्टिकोण

ओपल ने प्रतियोगिता में अपनी शालीनता और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। जब जूरी सदस्य सोनू सूद ने उनसे पूछा कि मिस वर्ल्ड बनने के उनके सफर में उन्हें क्या सीख मिली है, तो उन्होंने कहा, “लोगों का नेतृत्व करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनकी शालीनता को अपने कार्यों में शामिल करते हुए अगुवाई करें। यही सबसे अच्छी चीज है जो हम अपने आस-पास के लोगों और अपनी दुनिया के लिए कर सकते हैं।”

ओपल ने स्तन कैंसर के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के लिए स्वयंसेवी के तौर पर काम किया है और उकेलेले (वाद्य यंत्र) बजाने में भी महारत हासिल है। उनके पास सोलह बिल्लियां और पांच कुत्ते हैं।

विवाद

प्रतियोगिता के दौरान, मिस इंग्लैंड, मिला मैगी ने मेज़बान देश पर आरोप लगाए कि प्रतियोगियों का उपयोग संपन्न पुरुष प्रायोजकों के मनोरंजन के लिए किया गया था, जिसे उन्होंने अपमानजनक बताया। हालांकि, मिस वर्ल्ड आयोजकों ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया।

भारत में मिस वर्ल्ड की मेज़बानी

यह तीसरी बार था जब भारत ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेज़बानी की। इससे पहले, यह प्रतियोगिता 1996 और 2023 में भारत में आयोजित की गई थी। ओपल की इस ऐतिहासिक जीत से न केवल थाईलैंड, बल्कि पूरे एशिया को गर्व महसूस हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!