श्रीनगर में ‘शब-ए-बारात' में धार्मिक सम्मेलन पर प्रतिबंध, लोगों की आवाजाही पर रोक

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Apr, 2020 06:03 PM

ban on religious convention people at  shab e baaraat  in srinagar

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने लिए लोगों की आवाजाही पर घाटी में लगी रोक का बुधवार को 17वां दिन हो गया जबकि अधिकारियों ने वायरस के मद्देनजर शहर में शब-ए-बारात के अवसर पर लोगों के जमा होने और उनकी आवाजाही पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी...

श्रीगनर: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने लिए लोगों की आवाजाही पर घाटी में लगी रोक का बुधवार को 21वां दिन हो गया जबकि अधिकारियों ने वायरस के मद्देनजर शहर में शब-ए-बारात के अवसर पर लोगों के जमा होने और उनकी आवाजाही पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा के बाद कड़ाई बरती जा रही है।

PunjabKesari
मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने जिले में शब-ए-बारात के मद्देनजर लोगों के जमा होने और उनकी आवाजाही पर रोक लगा दी। शब-ए-बारात 8-9 अप्रैल को है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रों पर जाते हैं और अपने लोगों की याद में प्रार्थनाएं करते हैं। यह आदेश सीआरपीसी की धारा 144 के तहत दी गई है और इसमें इस अवसर पर धार्मक सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए दिया गया है।

PunjabKesari
आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिबंध आठ तारीख के दरमियानी रात से नौ तारीख तक प्रभावी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा बलों ने घाटी में मुख्य सड़कों को बंद कर रखा है और कई स्थानों पर अवरोधक लगा रखे हैं ताकि बंद के दौरान लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। घाटी में सार्वजनिक यातायात सड़कों से नदारद है और बाजार बंद है। सिर्फ दवाईयों और जरूरी सामानों के दुकान ही खुले हैं। घाटी में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशव्यापी बंद की घोषणा की थी जबकि केंद्रशासित क्षेत्र के प्रशासन ने यहां 22 मार्च से ही बंद की घोषणा कर दी थी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!