शाह ने महाराष्ट्र हादसे में जताया दुख, फडणवीस ने की मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा

Edited By vasudha,Updated: 31 Aug, 2019 05:00 PM

15 people ded in an explosion in a chemical factory in dhule

महाराष्ट्र के धुले जिले में एक केमिकल फ़ैक्ट्री में शनिवार सुबह कई सिलेंडर फटने से जोरदार धमा​का हो गया। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई व 58  से ज्यादा लोग घायल हो गए।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार की सुबह एक रसायन कारखाने में गैस सिलेंडरों में हुए धमाके में 13 कर्मियों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव में एक रसायन कारखाने में सुबह करीब पौने दस बजे धमाका हुआ। उस समय वहां कम से कम 100 कर्मी मौजूद थे। 

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि रसायन कारखाने में नाइट्रोजन गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से 13 कर्मियों की मौत हो गई जबकि 58 अन्य घायल हो गये। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है जबकि आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) राहत एवं बचाव अभियान चल रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने धुले जिले में शिरपुर के निकट एक रसायन कारखाने में लोगों की मौत पर दुख जताया है। कलेक्टर, एसपी मौके पर है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब आग पर काबू पा लिया गया है। सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की है। रुमिट केमसिंथ प्राइवेट लिमिटेड रसायन इकाई दवाइयां बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन का निर्माण करती है। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया रसायन रिसाव के कारण आग लगी और आग सिलेंडरों तक पहुंच गई जिससे विस्फोट हुआ। घायलों को धुले सिविल अस्पताल और शिरपुर कॉटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और रसायन कारखाने में हुए विस्फोट के बाद की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान शाह को बताया कि राज्य सरकार संकट में फंसे लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है। शाह ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के धुले में एक रसायन कारखाने में विस्फोट के कारण हुए जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से बात की है और राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!