पालघर में अपशिष्ट शोधन संयंत्र की सफाई करते 3 श्रमिकों की दम घुटने से मौत, 1 लापता

Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Apr, 2024 08:01 PM

3 workers die of suffocation while cleaning waste treatment plant in palghar

महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक आवासीय परिसर में एक अपशिष्ट शोधन संयंत्र में सफाई के दौरान दम घुटने से तीन अनुबंधित श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि एक अन्य श्रमिक लापता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बाहरी...

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक आवासीय परिसर में एक अपशिष्ट शोधन संयंत्र में सफाई के दौरान दम घुटने से तीन अनुबंधित श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि एक अन्य श्रमिक लापता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बाहरी इलाके विरार के एक निजी आवासीय परिसर में 25 फुट गहरा अपशिष्ट शोधन संयंत्र है जिसकी सफाई के लिए इन श्रमिकों को लगाया गया था।

विरार थाने के अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि चार श्रमिक पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे सफाई के लिए संयंत्र के अंदर गये लेकिन वे बाहर नहीं आये। अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्थानीय अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया जिन्होंने संयंत्र के अंदर तीन मृत श्रमिकों को पाया और उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों की सफाई के दौरान दम घुटने से मौत हो गयी जबकि चौथे श्रमिक की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस जांच कर रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!