सऊदी अरब  850 भारतीय कैदियों को करेगा रिहा,PM मोदी के कहने पर लिया फैसला

Edited By shukdev,Updated: 21 Feb, 2019 05:44 AM

850 indian prisoners released from saudi prisons shahjada salman

भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का एक और उदाहरण पेश करते हुए दौरे पर आए सऊदी के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने बुधवार को एलान किया कि सऊदी के जेलों में बंद कम से कम 850 भारतीय कैदियों को रिहा किया जाएगा। सऊदी के शहजादे...

नई दिल्ली : भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का एक और उदाहरण पेश करते हुए दौरे पर आए सऊदी के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने बुधवार को एलान किया कि सऊदी के जेलों में बंद कम से कम 850 भारतीय कैदियों को रिहा किया जाएगा। सऊदी के शहजादे सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर बुधवार को इस आशय की घोषणा की। इससे पूर्व पीएम मोदी और शाहजादा सलमान के बीच हैदराबाद हाउस में औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया था। 

PunjabKesariविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर, सऊदी अरब के महामहिम शाहजादे सलमान ने सऊदी जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है।’ बुधवार को भारतीय और सऊदी पक्षों के बीच हुई वार्ता में आतंकवाद ,कट्टर राजनयिक मुद्दों के अलावा, सऊदी की जेलों में कैद भारतीयों से जुड़े मुद्दों को भी भारत की ओर से उठाया गया था। सूत्रों के मुताबिक सऊदी के जेलों में बंद कैदियों में कट्टर अपराधियों के अलावा छोटे-छोटे अपराधों में शामिल लोग भी शामिल हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!