इंसानियत आज भी लोगों में जिंदा है। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला एक वीडियो में, जहां एक महिला ने नेत्रहीन शख्स की मदद कर मिसाल पेश की है। महिला की इस बहादुरी को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और आईपीएस अफसर विजय कुमार ने भी सलाम किया है...
नेशनल डेस्क: इंसानियत आज भी लोगों में जिंदा है। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला एक वीडियो में, जहां एक महिला ने नेत्रहीन शख्स की मदद कर मिसाल पेश की है। महिला की इस बहादुरी को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और आईपीएस अफसर विजय कुमार ने भी सलाम किया है।
आईपीएस अफसर विजय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि इस महिला ने दुनिया को जीने के लिए एक बेहतर जगह बना दी, दयालुता सुंदर है। साथ ही उन्होंने तमिल भाषा में लिखा कि दुनिया खूबसूरत लोगों से भरी हुई है।
दरअसल इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक नेत्रहीन शख्स बस पकड़ने के लिए जा रहे हैं। बस को चलता हुआ देख महिला भागती भागती बस को रोकती है और फिर शख्स को हाथ से पकड़कर बस में बिठा देती है। इस घटना को किसी ने कैमरे मैं कैद कर लिया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग महिला के इस कदम को देखकर बोल रहे हैं कि इंसानियत अभी भी जिंदा है। वहीं बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी इस महिला की तारीफ करते हुए लिखा कि हमें इनकी तरह बनना चाहिए। जब कोई न देख रहा हो, तब भी आप नेकी करें।
केंद्र सरकार का उद्देश्य कोरोना मृत्युदर को कम करना, सभी राज्यों का सहयोग जरूरी: डॉ...
NEXT STORY