जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन

Edited By Hitesh,Updated: 01 May, 2021 10:57 AM

actor bikramjeet kanwarpal passes away due to covid

कोरोना की वजह से अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। वो 52 वर्ष के थे। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- ‘यह सुनकर बहुत दुख हुआ। आज सुबह कोरोना की वजह से बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है।...

नेशनल डेस्क: कोरोना की वजह से अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। वो 52 वर्ष के थे। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- ‘यह सुनकर बहुत दुख हुआ। आज सुबह कोरोना की वजह से बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।

 

निर्देशक विक्रम भट्ट ने जताया शोक

निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा है कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ बहुत सी फिल्में की हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

2003 में की थी अभिनय की शुरुआत

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। इसके अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों जैसे दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है और 24 में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थीं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!