शादी की खुशियां बदली मातम में, सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

Edited By ,Updated: 01 Jun, 2015 01:34 PM

article

शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में आईटीआई के तीन अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक इंजीनियर घायल हो गया।

रायबरेली: शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में आईटीआई के तीन अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक इंजीनियर घायल हो गया। मरने वालों में बोलेरो ड्राईवर भी शामिल है। 

जिला रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में रविवार सुबह रायबरेली-फैजाबाद राजमार्ग पर बोलेरो और ट्रक की भीषण भिड़ंत में आईटीआई के तीन अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक इंजीनियर घायल हो गया। मरने वालों में जीप चालक भी शामिल है। सभी लोग बस्ती जिले में अपने दोस्त के बेटे की बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। 
 
शहर के नेहरू नगर निवासी एनपी वाजपेयी के बेटे की बारात शुक्रवार को बस्ती जिले गई थी। शादी में शामिल होने के बाद आईटीआई के अधिकारी और कर्मचारी जीप से वापस लौट रहे थे। जीप पर कुल सात लोग सवार थे। सुबह जैसे ही जीप रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सिधौना गांव के पास पहुंची, वैसे ही सामने से मौरंग लादकर आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। एसपी मोहित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एससी चौधरी और मिल एरिया और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।
 
काफी मशक्कत के बाद जीप में फंसे लोगों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक दर्दनाक हादसे में दूरभाष नगर निवासी एवं असिस्टेंट मैनेजर धीरेंद्र कुमार शुक्ला (45), असिस्टेंट इंजीनियर दीपक शर्मा (56), इलेक्ट्रिशियन कृपा शंकर पांडेय (52), कर्मचारी राजकमल (56), आईटीआई से रिटायर्ड वित्त एवं लेखाधिकारी एवं लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई निवासी ललित कुमार श्रीवास्तव (59) और भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे जिजुवा मजरे बेलागुसीसी गांवं निवासी जीप चालक रामराज (22) की मौत र्हु है। आईटीआई में तैनात इंजीनियर गोपेश अवस्थी (54) घायल हुए हैं। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!