'जय श्री राम' और वंदे मातरम के नाम पर औवेसी ने RSS पर साधा निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 30 Jun, 2019 06:19 PM

auctions on the basis of  jai shri ram  and vande mataram

ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असुदुद्दीन ओवैसी ने ‘जय श्री राम’ और वंदे मातरम पर एक बार फिर राष्ट्रीय स्वंय सेवक  संघ पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे नहीं लगाने पर लोगों को पीटा...

नेशनल डेस्कः ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असुदुद्दीन ओवैसी ने ‘जय श्री राम’ और वंदे मातरम पर एक बार फिर राष्ट्रीय स्वंय सेवक  संघ पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे नहीं लगाने पर लोगों को पीटा जा रहा है और ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसका निशाना केवल मुसलमानों और दलितों को बनाया जा रहा है। इन सभी के पीछे उन्होंने संगठनों को जिम्मेदार ठहराया जो संघ परिवार से जुड़े हुए हैं।

इससे पहले भी ओवैसी बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साध चुके हैं। ओवैसी ने कहा था कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं नहीं रुक सकतीं क्योंकि बीजेपी और आरएसएस ने लोगों के दिमाग में मुस्लिमों के प्रति नफरत की भावना बढ़ा दी है। लोगों के दिमाग में यह बात सफलतापूर्वक बैठा दी गई है कि मुस्लिम आतंकी देशद्रोही और गो हत्यारे होते है।
PunjabKesari
एआईएमआईएम चीफ यह भी कह चुके हैं कि पीट-पीट कर मार डालना (मॉब लिचिंग) प्रधानमंत्री मोदी की विरासत है। मोदी को भारतीय इतिहास में मॉब लिचिंग के लिए याद रखा जाएगा क्योंकि उनके कार्यकाल में इस तरह की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं। उन्होंने मीडिया से कहा था कि ये घटनाएं हमेशा मोदी को डराएंगी क्योंकि प्रधानमंत्री के रूप में वे इसे रोक नहीं सके।

बता दें कि पिछले दिनों झारखंड में एक मुस्लिम युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान उससे कथित रूप से जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ और जय हनुमान के नारे भी लगवाए गए। वहीं, पहलू खान का मुद्दा भी एक बार फिर गरमा गया है। अलवर  में अप्रैल 2017 में 55 साल के पहलू खान की कथित गोरक्षकों की भीड़ ने उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिस समय वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!