चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरुरी खबर, भीड़ को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

Edited By Mahima,Updated: 18 May, 2024 11:00 AM

ban on vip darshan till 31st

चारधाम यात्रा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वीआइपी दर्शनों पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक भी 19 मई तक बढ़ा दी गई।

नेशनल डेस्क: चारधाम यात्रा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वीआइपी दर्शनों पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक भी 19 मई तक बढ़ा दी गई। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 27,92,679 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। धामों में क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने से परेशानियां हो रही हैं। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि जिस तारीख का रजिस्ट्रेशन है, उसी दिन यात्रा पर निकलें। वे पहले आते हैं तो वापस भेज दिया जाएगा।

बिना स्वास्थ्य जांच तीर्थयात्रा का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य की जांच कराकर यात्रा पर आने की अपील की है। स्वास्थ्य जांच न कराने के कारण तीर्थस्थलों पर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तीर्थयात्री स्क्रीनिंग के दौरान मेडिकल हिस्ट्री छिपा रहे हैं। इससे यात्रा के दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। हरिद्वार से चारधाम तक 21 स्थानों पर यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सांस और दिल की समस्या वाले यात्रा नहीं करें। 

मंदिर परिसर के करीब रील की इजाजत नहीं
इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन मंदिर में ले जाने की अनुमति नहीं है। मंदिर परिसर से 200 मीटर के घेरे में कोई श्रद्धालु, ब्लॉगर या यूट्यूबर रील नहीं बना सकेगा। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रील बनाकर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!