बंगाल: EC से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल- दूसरे चरण के मतदान में की धारा 144 लागू करने की मांग

Edited By Pardeep,Updated: 29 Mar, 2021 09:21 PM

bengal bjp delegation met ec demand to implement section 144 of voting

सोमवार को होली के दिन भी पश्चिम बंगाल में सियासी पारा अपने चरम पर रहा। विधानसभा चुनाव की लड़ाई में बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में 29 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल

कोलकाताः सोमवार को होली के दिन भी पश्चिम बंगाल में सियासी पारा अपने चरम पर रहा। विधानसभा चुनाव की लड़ाई में बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में 29 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करने पहुंचा। बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पार्टी ने चुनाव आयोग से दूसरे चरण के मतदान के लिए धारा 144 लगाने की मांग की है। 

गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं। सोमवार को बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में टीएमसी कार्यकर्ताओं की शिकायत की। अश्विनी वैष्णव ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा, 'हमने दूसरे चरण के मतदान के लिए धारा 144 लगाने का अनुरोध किया है। हमने उन्हें टीएमसी द्वारा फेक न्यूज़ फैलाने और भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बारे में भी बताया।'
PunjabKesari
मालूम हो कि राज्य में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां की मौत के बाद भाजपा ने टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!