संसद सत्र से पहले भाजपा संसदीय दल, राजग की बैठक

Edited By shukdev,Updated: 16 Jun, 2019 08:23 PM

bjp parliamentary party nda meeting before parliament session

भाजपा संसदीय दल की बैठक रविवार को हुई जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसा कानून बनाने की ओर अग्रसर है जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'' की भावना के तहत हो। नवगठित 17वीं लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन...

नई दिल्ली: भाजपा संसदीय दल की बैठक रविवार को हुई जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसा कानून बनाने की ओर अग्रसर है जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की भावना के तहत हो। नवगठित 17वीं लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भी बैठक हुई। बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘लोगों के आशीर्वाद के लिए भाजपा उनका आभारी है। हम अपने देशवासियों को आश्वस्त करते हैं कि हम जन समर्थक प्रशासन देंगे और ऐसे कानून बनाएंगे जिसमें ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की भावना समाहित हो।'

आम चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री ने एक भाषण में कहा था, ‘हमारा मंत्र होना चाहिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'।' सत्तारूढ़ गठबंधन की रविवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि ‘राजग परिवार' 130 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करना चाहता है जिन्होंने गठबंधन में ‘अटूट विश्वास' जताया है। मोदी ने कहा, ‘हम क्षेत्रीय भावनाओं को पूरा करेंगे और देश की प्रगति के लिए अथक काम करेंगे।' उन्होंने दोनों बैठकों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इससे पहले नए लोकसभा के पहले सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!