मिशन 2019-पीएम मोदी के अलावा इन चेहरों का भी इस्तेमाल करेगी BJP

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Jan, 2019 03:58 PM

bjp will use these faces besides pm modi in the lok sabha

भाजपा सत्ता में वापिस आने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला था। अकेले पीएम मोदी के चेहरे पर भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी

नेशनल डेस्कः भाजपा सत्ता में वापिस आने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला था। अकेले पीएम मोदी के चेहरे पर भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी लेकिन इस बार ऐसे नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव 2019 के लिए भाजपा पीएम मोदी के अलावा कुछ खास चेहरे सामने रखने पर विचार कर रही है। भाजपा इस बार अपने मुख्यमंत्रियों के चेहरों का भी इस्तेमाल करने जा रही है। भाजपा इन मुख्यमंत्रियों द्वारा किए गए अच्छे कामों को भी जनता तक पहुंचाएगी जो उनकी भलाई के लिए किए गए।

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों से कम से कम पांच-पांच कामों की लिस्ट मांगी है, जिनका श्रेय राज्य सरकारों को दिया गया है। भाजपा स्टार प्रचारकों के लिए एक बुकलेट तैयार कर रही जिसमें केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों के किए गए कार्यों का पूरा ब्योरा होगा। मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों के चेहरे का इस्तेमाल भाजपा इसलिए भी कर रही है कि ताकि अच्छे और खराब काम की जिम्मेदारी राज्य सरकारें खुद पर भी लें। तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जनता के रुझान को नजरअंदाज नहीं करना चाहते। वहीं विपक्ष इस बार भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है। ऐसे में सिर्फ मोदी के चेहरे पर चुनाव जीत पाना भाजपा के लिए मुश्किल होगा इसलिए पार्टी महगठबंधन का मुकाबला टीम बनाकर कर कर रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!