भारत में लॉन्च हुआ BMW X3 का Shadow Edition, कीमत है 74.90 लाख रुपये

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 May, 2024 04:08 PM

bmw x3 shadow edition launched in india

BMW ने अपनी X3 xDrive20d M Sport का Shadow Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 74.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

ऑटो डेस्क. BMW ने अपनी X3 xDrive20d M Sport का Shadow Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 74.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। चलिए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में...


डिजाइन 

PunjabKesari
इस गाड़ी में एक ब्लैक आउट किडनी ग्रिल, हाई-ग्लॉस ब्लैक टेलपाइप और हाई-ग्लॉस ब्लैक विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स और किडनी फ्रेम और बार दिए गए हैं। इसमें 19-इंच वाई-स्पोक स्टाइल 887 एम अलॉय व्हील हैं। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, 190 बीएचपी की शक्ति और 400 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। दावा किया गया है कि एसयूवी 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 213 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।


फीचर्स

PunjabKesari
BMW X3 के इस एडिशन में एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, इलेक्ट्रोप्लेटेड कंट्रोल, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रोलर सनब्लाइंड्स, एंबियंट लाइटिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3डी नेविगेशन, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!