चीन ने फिर दिखाई भारत को आंख, कहा- आग से मत खेलो, सब कुछ जला बैठोगे

Edited By vasudha,Updated: 05 Jun, 2020 03:27 PM

china again showed eye to india

लद्दाख की गलवान घाटी और पैंगोंग शो झील के आसपास लगातार तांक-झांक कर रहे चीन ने अब भारत को धमकी देना शुरू कर दिया है। अब चीन ने जी 7 के विस्तार में शामिल होने को लेकर भारत को चेताते हुए कहा क वो आग से खेल रहा है, ऐसा करने पर वह अपना सबकुछ जला बैठेगा।...

नेशनल डेस्क: लद्दाख की गलवान घाटी और पैंगोंग शो झील के आसपास लगातार तांक-झांक कर रहे चीन ने अब भारत को धमकी देना शुरू कर दिया है। अब चीन ने जी 7 के विस्तार में शामिल होने को लेकर भारत को चेताते हुए कहा क वो आग से खेल रहा है, ऐसा करने पर वह अपना सबकुछ जला बैठेगा। ड्रैगन का यह बयान अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के भारत को जी 7 में शामिल करने की योजना के बाद आया है। 

PunjabKesari

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक चीनी विशेषज्ञ के हवाले से कहा कि ट्रंप भारत, रूस और कुछ अन्य देशों को G-7 में शामिल कर इसे G-10 या G-11 बनाने का ख्वाब देख रहे हैं। इस प्रस्ताव में भले ही विकसित देशों का फायदा हो लेकिन भारत का इसमें स्पष्ट नुकसान होना तय है। उसने धमकाते हुए कहा कि जी 7 के विस्तार में शामिल होने की कोशिश कर भारत आग से खेल रहा है। 

PunjabKesari

चीन का मानना है कि अमेरिका-चीन तनाव के मद्देनज़र ट्रंप ये कदम उठा रहे हैं जिससे हर तरफ से चीन को दबाने की कोशिश की जा सके। चीनी अखबार के अनुसार भारत का ट्रंप की योजना पर सकारात्‍मक जवाब आश्‍चर्यचकित करने वाला नहीं है। बड़ी शक्ति बनने की महत्‍वाकांक्षा रखने वाले भारत की लंबे समय से बड़े अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर भागीदारी की इच्‍छा रही है। 

PunjabKesari

चीन यहीं नहीं रूका उसने आरोप लगाया कि भारत में कुछ ऐसे संगठन हैं जो चीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं और भारत सरकार भी ऐसे संगठनों पर कार्रवाई करने में नाकाम है। दरअसल भारत की बढ़ती ताकत के कारण अब डोनाल्ड ट्रंप इंडिया को विकसित देशों के समूह G7 में शामिल करना चाहते हैं। जी-7 दुनिया की सबसे बड़ी और संपन्न अर्थव्यवस्थाओं वाले सात देशों का मंच है। इसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा शामिल हैं. इन देशों के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और मुद्रा के मुद्दों पर हर साल बैठक करते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!