चीन ने पहली बार समुद्र में लॉन्च किया रॉकेट, अंतरिक्ष में भेजे कई उपग्रह

Edited By Tanuja,Updated: 05 Jun, 2019 02:24 PM

china first time launches long march rocket from ship at sea

दुनिया में सबसे तातकतवार देश बनने की महत्वकांक्षा रखने वाले चीन ने अपनी ताकत में इजाफा करते हुए...

बीजिंगः दुनिया में सबसे तातकतवार देश बनने की महत्वकांक्षा रखने वाले चीन ने अपनी ताकत में इजाफा करते हुए बुधवार को पहली बार सफलतापूर्वक जहाज से समुद्र में रॉकेट लॉन्च किया। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह कदम उसके महत्वकांक्षी अतंरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है। 

PunjabKesari

ये हैं खासियतें

  • लॉन्ग मार्च 11 रॉकेट को दोपहर के ठीक बाद येलो सी में एक बड़े अर्ध-पनडुब्बी जहाज के जरिए लॉन्च किया गया।
  • इस छोटे से रॉकेट के साथ स्पेस में सात सैटेलाइट्स को भेजा गया है।
  • इसमें एक ऐसी सैटेलाइट भी शामिल है जो समुद्री सतह की हवाओं को मापकर पहले ही तूफान आने की जानकारी दे देगा।
  • इस रॉकेट को ऐसा बनाया गया है जिसे तुरंत तैनात किया जा सकेगा।
  • रॉकेट दो संचार सैटेलाइट्स को भी अपने साथ लेकर गया जो चीन 125 से संबंद्ध है।
  • यह एक बीजिंग स्थित तकनीकी कंपनी है जो वैश्विक डेटा नेटवर्किंग सेवाएं प्रदान करने के लिए सैकड़ों उपग्रहों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

PunjabKesari

अमेरिका है खास वजह
हालिया सालों में चीन ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को उच्च प्राथमिकता बनाया हुआ है क्योंकि वह अमेरिका के बराबर पहुंचना चाहता है और 2030 तक अंतरिक्ष ताकत के रूप में खुद को स्थापित करना चाहता है। बीजिंग अगले साल अपने स्वयं के मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण शुरू करने की योजना बना रहा है। हालांकि चीन का कहना है कि उसकी महत्वाकांक्षाएं पूरी तरह से शांतिपूर्ण हैं।

PunjabKesari

बता दें कि 27 मार्च को भारत ने अंतरिक्ष में उपग्रह रोधी मिसाइल परीक्षण मिशन शक्ति का परीक्षण करके चीन को निशाना बनाया था। मिशन शक्ति के तहत भारत ने सफलतापूर्वक अपनी ए-सैट क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए अपने खुद के उपग्रहों में से एक को नष्ट कर दिया था। अमेरिका ने भारत के इस कार्यक्रम का समर्थन किया था। मिशन शक्ति के जरिए उपग्रह रोधी मिसाइल परीक्षण क्षमताएं हासिल करने के लिए भारत का बचाव करते हुए उसने कहा था कि भारत अंतरिक्ष में पेश आ रहे ‘खतरों से चिंतित है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!