दुनिया में कोरोना से 5.24 लाख से अधिक मौतें, संक्रमण मामले में ये 10 देश सबसे अधिक प्रभावित

Edited By Tanuja,Updated: 04 Jul, 2020 03:50 PM

corona update 10 countries with highest number of cases and fatalities

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया भर में इसके संक्रमितों की संख्या 1.10 करोड़ से अधिक हो ...

इंटरनेशनल डेस्कः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया भर में इसके संक्रमितों की संख्या 1.10 करोड़ से अधिक हो गई तथा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.24 लाख के पार हो गई  है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 110,48,509 हो गयी है जबकि 524,663 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

 

विश्व में संक्रमण के मामले में जानें भारत का स्थान 
कोरोना के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,771 नए मामले सामने आए हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 442 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,655 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,35,433 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,94,227 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

PunjabKesari

अमेरिका में 27,93,435 लोग संक्रमित
 विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 27,93,435 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 129,432 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 1,539,081 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 61,884 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 666,941 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,844 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचे नम्बर पर पहुंच गया है वहां संक्रमितों की संख्या 295,599 हो गई तथा 10,226 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर आ गया हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 288,089 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 6,051 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में सातवें नंबर पर आ गया है। यहां अब तक इस महामारी से 2,85,787 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,216 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 250,545 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,385 लोगों की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari
इटली से आगे निकला मेक्सिको 
कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको इटली से आगे निकल कर नौवें स्थान पर आ गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 245,251 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 29,843 लोगों की मौत हुई है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। वह दसवें स्थान पर है यहां अब तक कोविड-19 से 241,184 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,833 लोगों की मौत हुई है। ईरान में संक्रमितों की संख्या 235,429 हो गई है और 11,260 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

 

पाकिस्तान ने तोड़ा फ्रांस का रिकार्ड
पड़ोसी देश पाकिस्तान कोरोना संक्रमितों के मामले में फ्रांस से भी आगे निकल गया है। यहां संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। यहां अब तक 221,896 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,551 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में अब तक 204,222 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,896 लाेगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 203,456 हो गयी है और 5186 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में 201,801 संक्रमित है और 1802 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 196,780 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,010 लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,838 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9765, कनाडा में 8722, नीदरलैंड में 6132, स्वीडन में 5420, इक्वाडोर में 4700, स्विट्जरलैंड में 1965, आयरलैंड में 1740 और पुर्तगाल में 1598 लोगों की मौत हुई है।

PunjabKesari
दक्षिण कोरिया में संक्रमण के 63 नए मामले आए सामने
 दक्षिण कोरिया के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के नए मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है और अब देश में संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 13,030 पर पहुंच गई है, जिनमें से 283 लोगों की मौत हो चुकी है। नए 63 मामलों में से 28 मामले घनी आबादी वाले सियोल मेट्रोपोलिटन इलाके से सामने आए हैं, जहां दक्षिण कोरिया की 5.1 करोड़ की कुल जनसंख्या की आधी आबादी रहती है। बुसान, दाएगू, दाजियोन और ग्वांग्झू जैसे प्रमुख शहरों में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं जहां सैकड़ों स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सामाजिक पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। वहीं, 27 मामले विदेश से आए यात्रियों से जुड़े हैं। दक्षिण कोरिया ने विदेश से लौटने वाले यात्रियों के लिए दो हफ्ते तक अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रहने का नियम अप्रैल से ही लागू कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!