लॉकडाकन के कारण बिछड़ा 4 साल का एक बच्चा करीब एक महीने बाद माता-पिता से मिला। इसमें 2 दमकल कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
वायनाड (केरल): लॉकडाकन के कारण बिछड़ा 4 साल का एक बच्चा करीब एक महीने बाद माता-पिता से मिला। इसमें 2 दमकल कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।बच्चे के पिता सजीत औरमाता विष्णुप्रिया कलपेट्या के पास कंबलाकड के रहने वाले हैं। सजीत इलैक्ट्रीशियन हैं।
उन्हें मध्य मार्च में घर पर पृथकवास में रहने को कहा गया था। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चे को पलक्कड़ जिले के शोरानूर में एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया था।जब सजीत ने अपने पृथकवास की अवधि पूरी की, तब देशव्यापी बंद लागू हो गया। इस वजह से वह अपने बच्चे को वापस नहीं ला पाए।
दंपति ने मदद के लिए कलपेट्टा के विधायक सी.के. ससीन्द्रन से संपर्क किया। विधायक ने वायनाडको कलेक्टर डा. अदीला अब्दुल्ला से संपर्क किया। इसके बाद पलक्कड़ से दमकल और बचाव कर्मियों अनूप और संतोष ने शुक्रवार सुबह शोरानूर से बच्चे और उसके एक रिश्तेदार को अपनी गाड़ी में बैठाया और उन्हें को झीकोड लाए तथा बच्चे को उसके माता-पिता तक पहुंचाया।
रामगढ़ पुलिस ने ध्वस्त की अवैध शराब की भट्टी , 840 लीटर लाहन मौके पर नष्ट
NEXT STORY