देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर निशाना, कहा-ईवीएम को दोष देना बंद करें

Edited By Yaspal,Updated: 13 Sep, 2019 09:21 PM

devendra fadnavis targets opposition says stop blaming evms

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को चुनावी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर दोषी मढ़ने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और दावा किया कि मतदाताओं के जेहन में केवल प्रधानमंत्री...

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को चुनावी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर दोषी मढ़ने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और दावा किया कि मतदाताओं के जेहन में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

अहमदनगर जिले के संगमनेर में एक सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि समस्या ईवीएम में नहीं, बल्कि इन दलों के मस्तिष्क में है। उन्होंने कहा, ‘‘ईवीएम सिर्फ एक मशीन है। जो लोग वोट देने ईवीएम के पास जाते हैं, उनके दिमाग में केवल मोदी जी होते हैं। इसलिए वे भाजपा और शिवसेना को वोट देते हैं। समस्या मशीन में नहीं, बल्कि आपके मस्तिष्क में है।''

फडणवीस ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग विपक्ष में बैठने की आदत डाल लें। उन्होंने ने कहा, ‘‘लोग सत्ता के लिए आपको (विपक्ष) अगले 25 वर्षों तक वोट नहीं करने वाले हैं। आपको बहुत घमंड था लेकिन लोगों ने वोट देकर आपको सबक सिखाया।''

फडणवीस ने शुक्रवार को अहमदनगर जिले से अपनी महाजनादेश यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा पिछले पांच वर्षों में हमारे द्वारा किए गए कार्यों को लेकर आम आदमी के साथ बातचीत करने के लिए है और यह जानने के लिए कि क्या किया जाना बाकी रह गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!