अनंतनाग जिला के हाकूरा कोकरनाग इलाके में सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में से एक ईसा फाजिली आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुझाहिदीन का जिला कमांडर श्रीनगर था।
श्रीनगर : अनंतनाग जिला के हाकूरा कोकरनाग इलाके में सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में से एक ईसा फाजिली आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुझाहिदीन का जिला कमांडर श्रीनगर था। स्थानीय समाचार एजेंसी को बयान में तहरीक-उल-मुझाहिदीन के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करके काफी नुकसान पहुंचाया।
संगठन ने शनिवार रात को क्रालखोड़ पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले की भी जिम्मेदारी ली।
यासीन मलिक गिरफ्तार, गिलानी व मीरवायज नजरबंद
NEXT STORY