रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली आकाश -एनजी (न्यू जनरेशन) मिसाइल का ओडिशा के एकीकृत परीक्षण केंद्र से सफल परीक्षण किया है आकाश -एनजी सतह से हवा में मार करने वाली नयी पीढ़ी की मिसाइल है, जिसका उपयोग भारतीय वायु सेना करेगी
नेशनल डेस्कः रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली आकाश -एनजी (न्यू जनरेशन) मिसाइल का ओडिशा के एकीकृत परीक्षण केंद्र से सफल परीक्षण किया है आकाश -एनजी सतह से हवा में मार करने वाली नयी पीढ़ी की मिसाइल है, जिसका उपयोग भारतीय वायु सेना करेगी। इस मिसाइल के जरिए वायु सेना वायु क्षेत्र की धमकियों से निपटने में सक्षम होगी। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यहां एक आधिकारिक बयान जारी कर दी।
यह मिसाइल अपने लक्ष्य को पूरी तरह से साधने में सक्षम है। इसके परीक्षण के दौरान युद्धाभ्यास के सभी मापदंडों को पूरा किया गया। इस मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ के वैज्ञानिक, भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड तथा वायु सेना के अधिकारियों को बधाई दी। रक्षा सचिव विभाग एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने भी आकाश-एनजी के सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
अपनी अंतिम यात्रा पर निकलने वाला है भारतीय नौसेना का युद्धपोत 'विराट'
NEXT STORY