जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन चलाने पर चार रूसी हिरासत में लिए गए

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Dec, 2017 10:18 PM

four russian detainees were arrested for running a drone over jagannath temple

ओडि़शा पुलिस ने यहां श्री जगन्नाथ मंदिर के ऊपर  बिल्कुल स्पष्ट फोटो खींचने की उच्च क्षमता वाले कैमरे से लैस ड्रोन उड़ाने को लेकर आज चार रुसी नागरिकों को हिरासत में लिया पुलिस ने बताया कि इन चारों ने अपने आप को इस्कॉन का सदस्य बताया है। उनमें तीन...

पुरी: ओडि़शा पुलिस ने यहां श्री जगन्नाथ मंदिर के ऊपर बिल्कुल स्पष्ट फोटो खींचने की उच्च क्षमता वाले कैमरे से लैस ड्रोन उड़ाने को लेकर वीरवार को चार रुसी नागरिकों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया कि इन चारों ने अपने आप को इस्कॉन का सदस्य बताया है। उनमें तीन महिलाएं हैं। जिला प्रशासन ने 2104 में इस धर्मस्थल और उसके इर्द-गिर्द के क्षेत्र को ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया था। सिंहद्वार थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल सोसायटी फोर कृष्णा कंससनेस के ये चारों श्रद्धालु समीप के राधा वल्लभ मठ की छत से ड्रोन चला रहे थे।

पुरी के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी के अनुसार पूछताछ करने के बाद चारों निजी बांड पर छोड़ दिए गए। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें ज्ञात नहीं था कि यह ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!