गांधीनगर निकाय चुनाव: पीएम मोदी की मां ने डाला वोट, 99 की उम्र में भी पैदल चलकर पहुंचीं बूथ पर

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Oct, 2021 02:59 PM

gandhinagar civic polls pm modi s mother casts her vote

गुजरात में गांधीनगर नगर निगम (GMC) और तीन नगरपालिकाओं ओखा, भाणवड और थारा के लिए रविवार सुबह मतदान शुरू हो गया। कुछ नगर निगमों, नगरपालिकाओं और जिला एवं तालुका पंचायतों की खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहे हैं।

नेशनल डेस्क: गुजरात में गांधीनगर नगर निगम (GMC) और तीन नगरपालिकाओं ओखा, भाणवड और थारा के लिए रविवार सुबह मतदान शुरू हो गया। कुछ नगर निगमों, नगरपालिकाओं और जिला एवं तालुका पंचायतों की खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी मतदान करने पहुंचीं। बता दें कि पीएम मोदी की मां 99 साल की हो चुकी हैं, इसके बावजूद वे पैदल ही मतदान केंद्र तक गईं। पीएम मोदी की मां को सुरक्षाकर्मी और परिवार के लोग सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाए और वहां पर हीराबेन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा की जीत का भरोसा जताया।

PunjabKesari

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। GMC की 44 सीटों के लिए मतदान हो रहा है और इसमें 161 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से भाजपा के 44, कांग्रेस के 44, AAP के 40 तथा अन्य दलों के प्रत्याशी हैं। पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों भाजपा और कांग्रेस के अलावा, 'आप' ने स्थानीय निकाय चुनाव में लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिसके लिए रविवार को मतदान हो रहा है। यह चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक परीक्षा होगी, जिसने विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया। तीन नगर पालिकाओं थारा (बनासकांठा जिला), ओखा और भाणवड (दोनों द्वारका जिले में) की 78 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिसके लिए 205 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के 78, कांग्रेस के 72, आप के 52 उम्मीदवार शामिल हैं।

 

मार्च में चुनाव के बाद से खाली हुईं दो नगर निगमों अहमदाबाद और जूनागढ़ में तीन सीटों, 26 नगर पालिकाओं में 42 सीटों, सात जिला पंचायतों में आठ सीटों और 37 तालुका पंचायतों में 43 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। जिला पंचायत निकायों में खाली हुई आठ सीटों पर 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस के आठ उम्मीदवार, AAP के सात उम्मीदवार सहित अन्य चुनाव मैदान में हैं। तालुका पंचायत की 43 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 123 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के 43 और 'आप' के 28 उम्मीदवार शामिल हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!