Covid 19 पर सरकार की रणनीति रही सफल, सबसे कम इन्‍फेक्‍शन वाले देशों में शामिल भारत

Edited By vasudha,Updated: 22 Jun, 2020 04:52 PM

government strategy on covid 19 was successful

देश में जनसंख्या घनत्व अधिक होने के बावजूद यहां प्रति लाख कोरोना वायरस ‘कोविड-19'' के मामलों की संख्या विश्व औसत से काफी कम है। विश्व में औसतन प्रति लाख 114.67 कोरोना वायरस के मामले हैं लेकिन भारत में इनकी संख्या 30.04 प्रति लाख है। विश्व स्वास्थ्य...

नेशनल डेस्क: देश में जनसंख्या घनत्व अधिक होने के बावजूद यहां प्रति लाख कोरोना वायरस ‘कोविड-19' के मामलों की संख्या विश्व औसत से काफी कम है। विश्व में औसतन प्रति लाख 114.67 कोरोना वायरस के मामले हैं लेकिन भारत में इनकी संख्या 30.04 प्रति लाख है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की 153वीं स्थिति रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अमेरिका में यह संख्या 671.24, जर्मनी 583.88, स्पेन 526.22 और ब्राजील में 489.42 मामले प्रति लाख हैं।

PunjabKesari

भारत में कोरोना मामलों का कम पाया जाना इस बीमारी के प्रति सरकार के शुरू से ही सतर्क रवैये और सक्रिय रणनीति का नतीजा है। केन्द्र सरकार ने इस बीमारी को लेकर काफी पहले से ही अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी थी और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना की रोकथाम, कंटेनमेंट और प्रबंधन की पुख्ता नीति बनाई थी। देश में अभी तक कोरोना वायरस के 2,37,195 मरीज ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 9,440 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और इन्हें मिलाकर देश में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर बढ़कर 55.77 प्रतिशत हो गई है। 

PunjabKesari

इस समय कोरोना के 1,74,387 सक्रिय मरीज चिकित्सकों की निगरानी में हैं और ठीक होने वाले मरीजों तथा कोरोना वायरस के नये मामलों में अंतर बढ़ता जा रहा है। आज देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मरीजों से 62,808 अधिक है। 

PunjabKesari

देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है और सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 723 तथा निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 262 हो गई है जो कुल मिलाकर 985 हैं। इनमें रियल-टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 549(सरकारी: 354 , निजी 195), ट्रू एनएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 359 (सरकारी: 341 , निजी: 18) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 77 (सरकारी: 28 , निजी 49) हैं। पिछले 24 घंटों में 1,43,267 नमूनों की जांच की गई और अब तक 69,50,493 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!