Honda ने भारत में CB1000 Hornet बाइक का डिजाइन कराया पेटेंट, जल्द देगी दस्तक

Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 May, 2024 12:10 PM

honda cb1000 hornet design patented in india

Honda ने भारत में CB1000 Hornet का डिजाइन पेटेंट करवाया है। यह एक दमदार स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है, जो तेज रफ्तार के शौकीनों के लिए बेस्ट है। इस बाइक का पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार अनावरण किया गया था। Honda CB1000 Hornet कीमत लगभग 15 लाख रुपये...

ऑटो डेस्क. Honda ने भारत में CB1000 Hornet का डिजाइन पेटेंट करवाया है। यह एक दमदार स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है, जो तेज रफ्तार के शौकीनों के लिए बेस्ट है। इस बाइक का पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार अनावरण किया गया था। Honda CB1000 Hornet कीमत लगभग 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है।

PunjabKesari


पावरट्रेन और ब्रेकिंग

Honda CB1000 Hornet में 999cc, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 147bhp की पावर और 100Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वहीं ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ 17-इंच के व्हील्स मिलेंगे।

PunjabKesari


सुविधाएं

अपकमिंग बाइक में थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, 5-इंच की TFT डिस्प्ले और 3 राइड मोड सुविधाएं मिलेंगी। यह एंड्रॉयड और IOS दोनों उपकरणों के लिए कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आएगी, जिन्हें होंडा रोडसिंक के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। इसमें आगे शोवा फोर्क्स मिलेगा, जबकि पीछे प्रो-लिंक शोवा शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा होगी।

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!