भारत में लॉन्च हुआ Hyundai i20 Sportz (O) वेरिएंट, 8.73 लाख रुपये है कीमत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Feb, 2024 11:20 AM

hyundai i20 sportz o variant launched in india

Hyundai ने i20 Sportz (O) वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 8.73 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह वेरिएंट सिंगल और डुअल-टोन रंग विकल्पों में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके डुअल-टोन वेरिएंट को 8.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर...

ऑटो डेस्क. Hyundai ने i20 Sportz (O) वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 8.73 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह वेरिएंट सिंगल और डुअल-टोन रंग विकल्पों में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके डुअल-टोन वेरिएंट को 8.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है। 


इंजन 

PunjabKesari
Hyundai i20 Sportz (O) में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 hp और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी कीमत मानक स्पोर्ट्ज ट्रिम से 35,000 रुपये ज्यादा है।


सुविधाएं 

PunjabKesari

हुंडई i20 स्पोर्टज (O) वेरिएंट में मौजूदा मॉडल के समान हैलोजन हेडलैंप, LED DRLs, 16-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स, बॉडी के रंग के दरवाजों के हैंडल, ORVMs, फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हेड रेस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, मैपलैंप, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट पैनल है। साथ ही लेटेस्ट कार में होम-टू-कार कनेक्टिविटी, अलेक्सा सपोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील एंड गियर की सुविधा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!