गोंडा ट्रेन हादसाः केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये

Edited By Updated: 18 Jul, 2024 06:30 PM

gonda train accident central government announced compensation

गोंडा रेल हादसे के बाद केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

नेशनल डेस्कः गोंडा रेल हादसे के बाद केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, गोंडा रेल हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। उत्तर प्रदेश के गोंडा से करीब 20 किमी आगे ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 5 लोग की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी रवाना हुए। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन हादसा होने के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पीड़ितों को बचाया। वहीं, 15 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसके अलावा 2 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 11 एक्सप्रेस, मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर

वाणिज्यिक (कमर्शियल) नियंत्रण: 9957555984
फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
मारियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

दो ट्रेन कैंसिल, 11 का रूट डायवर्ट
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे के बाद 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। पैसेंजर ट्रेन 05094 और 05031 को कैंसिल कर दिया गया है। जबकि एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इनमें आम्रपाली एक्सप्रेस (15707), जम्मूतवी-अमरनाथ एक्सप्रेस (15653), गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12555), वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12553), बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (12565), सप्तक्रांति सुफरफास्ट एक्सप्रेस (12557), सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273), अवध एक्सप्रेस (19038), कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22537), बाघ एक्सप्रेस (13019) और शहीद एक्सप्रेस (14673) हैं।

बचाव कार्य जारी
रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मेडिकल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ। इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!