स्वतंत्रता दिवसः पुलिस छावनी में तब्दील हुई राजधानी,पंजाब, हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट प

Edited By shukdev,Updated: 15 Aug, 2018 05:35 AM

independence day capitalized capital of police camp

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देश कल 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा। प्रधानमंत्री के संबोधन स्थल लालकिले और राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों के बीच...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देश कल 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा। प्रधानमंत्री के संबोधन स्थल लालकिले और राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों के बीच दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।

 PunjabKesari

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद पर सोमवार को लुटियंस क्षेत्र में हुए हमले तथा आज ब्रिटेन के संसद भवन के बाहर सुरक्षा अवरोधकों से एक कार के टकराने की घटना के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की घटना को अभी आतंकी कृत्य करार नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती।

PunjabKesari

पंजाब, हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर  
वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन समारोह स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां गणमान्य लोग तिरंगा फहराएंगे। अधिकारियों ने आज कहा कि चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पानीपत, अम्बाला सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों और महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों एवं दूसरे अहम प्रतिष्ठानों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब के सीमाई जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी बीच पंजाब में पुलिस अधिकारियों ने गेस्ट हाउस, साइबर कैफे, टेलीफोन बूथ एवं टैक्सी सेवाओं से अपने ग्राहकों पर नजर रखने और किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध होने पर जानकारी देने को कहा है।

PunjabKesari

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः

  • -दिल्ली पुलिस के कर्मियों से विशेष रूप से आसमान पर नजर रखने को कहा गया है जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि लालकिले के आसपास के क्षेत्रों में कोई पतंग दिखाई न दे। 
  • -लालकिले की तरफ जाने वाली सड़कों पर 500 से अधिक तथा लालकिले के अंदर 200 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। 
  • -फुटेज पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। 
  • -इस बार दिल्ली पुलिस की स्वाट इकाई की 36 महिला कर्मी भी अपने पुरुष सहकर्मियों के साथ आयोजन स्थल की सुरक्षा में तैनात होंगी। 
  • -लालकिले के पास की इमारतों पर पुलिस और अद्र्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे।
  • PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!