भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले, एक दिन में 52,299 मरीज हुए ठीक

Edited By vasudha,Updated: 04 Jul, 2021 10:30 AM

india reports covid 19 cases

भारत में अब कोरोना नाम का तूफान कुछ हद तक थमता दिखाई दे रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं।  देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 43,071 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर  3,05,45,433 हो गयी और इस दौरान संक्रमण से...

नेशनल डेस्क: भारत में अब कोरोना नाम का तूफान कुछ हद तक थमता दिखाई दे रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं।  देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 43,071 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर  3,05,45,433 हो गयी और इस दौरान संक्रमण से  955 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,02,005 हो गयी है। 

 

एक दिन में  955 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रिववार को जारी किए गए आंकडों के अनुसार देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम 4,85,350 दर्ज की गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है। कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.09 प्रतिशत हो गयी हैहै। 

 

दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत 
मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत है। यह लगातार 27वें दिन पांच प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार लगातार 52वें दिन संक्रमितों की तुलना में रोग से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है। देश में  2,96,58,078  मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत टीके की अब तक 35,12,21,306 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।


 मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!